IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अभी लगभग 28 दिनों का समय बाकि है. ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में अपने प्रदर्शन का कमाल दिखाने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना शुरू कर चूके है. मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में खेल रही है वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुक़ाबले खेले जा रहे है.
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 23 फरवरी से नॉकआउट स्टेज के क्वाटर फाइनल के मुक़ाबले खेले जा रहे है. इन्हीं रणजी मुक़ाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में 20 मात्र रुपए की कीमत में शामिल हुआ एक भारतीय खिलाड़ी अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में बवाल मचाते हुए नज़र आ रहा है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स के लिए खुशखबरी आ गई है.
अथर्व तायडे ने रणजी में दिखाया अपने बल्ले का कमाल
23 फरवरी से नागपुर के मैदान पर कर्नाटका और विधर्ब के बीच में रणजी मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस रणजी मुक़ाबले में विधर्ब के सलामी बल्लेबाज़ अथर्व तायडे (Atharava Taide) ने कर्नाटका के गेंदबाज़ो के सामने 109 रनों की शतकीय पारी. कर्नाटका के खिलाफ खेली इस शतकीय पारी में अथर्व तायडे ने 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रनों में से 62 रन बाउंड्री की मदद से ही बनाए. अथर्व तायडे (Atharava Taide) ने द्वारा खेली गई इस शतकीय पारी के चलते ही मौजूदा समय में इस रणजी मुक़ाबले में विधर्ब की टीम कर्नाटका के ऊपर चढ़ी हुई है.
पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में किया हुआ है शामिल
पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने साल 2022 में हुए आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में अथर्व तायडे को 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था. साल 2022 के आईपीएल सीजन में अथर्व तायडे को एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन साल 2023 सीजन में अथर्व तायडे को पंजाब किंग्स के लिए 7 मुक़ाबलों में खेलने का मौका मिला. इन 7 मुक़ाबलों में अथर्व तायडे (Atharava Taide) ने 144.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 186 रन बनाए थे. इस दौरान अथर्व तायडे ने पंजाब किंग्स के लिए 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.