IPL 2024 : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में टेस्ट सीरीज का पांचवा मुक़ाबला धर्मशाला के मैदान पर 7 मार्च से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पांचवे मुक़ाबले के बाद 22 मार्च से आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने वाला है. जिसके लिए सभी आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइज़ी मौजूदा समय में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नज़र आ रही है.
इसी बीच में मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2022 के सीजन से अपने आईपीएल (IPL) सफर की शुरुआत करने वाली आईपीएल फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि यह उनकी फ्रैंचाइज़ी की तक़दीर को पूरी तरह से बदल सकता है और इसी फैसले के चलते लखऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम आईपीएल में अपना पहला ख़िताब जीत सकती है.
निकोलस पूरन बने LSG के उप-कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए ऑक्शन होने से पहले ही इस बात का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया था कि केएल राहुल ही फ्रैंचाइज़ी की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम मैनेजमेंट ने फ्रैंचाइज़ी के उप-कप्तान के तौर पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया था लेकिन हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मैनेजमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल से निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को फ्रैंचाइज़ी की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान कर दी है.
उप- कप्तानी में बदलाव करना बदल सकता है LSG की तक़दीर
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जिअंट्स के टीम ने अपने उप-कप्तान पद की जिम्मेदारी प्रदान कर दी है. अमेरिका में साल 2023 में होने वाले मेजर टी20 लीग में निकोलस पूरन ने अपनी कप्तानी में एमआई न्यूयॉर्क (MI Newyork) को अपनी कप्तानी में मेजर लीग का पहला सीजन जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अगर केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सभी मुक़ाबले खेल पाने में असमर्थ रहते है तो फ्रैंचाइज़ी के पास निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) जैसे ट्रॉफी विनर कप्तान का विकल्प मौजूद होगा.
IPL 2024 के लिए LSG की टीम स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान