Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का ख़िताब अपने नाम करने के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज के मैदान पर खेलते हुए नज़र आ रही है. वहीं दूसरी तरफ़ टीम इंडिया की वूमेन टीम इस समय भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज खेल रही है.
इस सीरीज में अब तक दो मुक़ाबले खेले जा चूके है. जिसमें टीम ने स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की मदद से दोनों मुक़ाबला अपने नाम करके वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) की वूमेन टीम के स्क्वाड में एक 17 वर्षीय महिला खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीनों ही फॉर्मेट के सीरीज के लिए टीम में मौका दिया है.
शबनम शकील को 17 वर्ष की उम्र में टीम इंडिया में शामिल होने का मिला मौका
शबनम शकील (Shabnam Shakil) की बात करें तो उन्हें 17 वर्ष की उम्र में टीम इंडिया की वूमेन टीम के लिए डेब्यू करने के लिए सिलेक्शन कमेटी ने तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में शामिल किया है. ऐसे में 23 जून को शबनम शकील को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया की अपडेटेड टीम स्क्वाड
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, डायलन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया और शबनम शकील।
टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया और शबनम शकील।
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डायलन हेमलता, उमा छेत्री, रिचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और शबनम शकील।
स्टैंडबाई: साइका इशाक