Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन में टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ दुबई के मैदान पर मुकाबला खेलकर करेगी. वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगी. वहीं इसी बीच टीम इंडिया के लिए एशिया कप (Asia Cup) के शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसके अनुसार टीम इंडिया (Team India) के कप्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
शुभमन गिल हुए टीम से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) जिन्हें एशिया कप से पहले भारत में 28 अगस्त से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी में भाग लेते हुए नॉर्थ जोन की कप्तानी करनी थी. उनको लेकर मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार अब शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले मुकाबले से से बाहर हो गए है और इस तरह से शुभमन गिल (Shubman Gill) अब नॉर्थ जोन के लिए दलीप ट्रॉफी से पहले नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप की टीम में नहीं मिली जगह, तो दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
इस कारण से दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए शुभमन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर रिपोर्ट्स में खुलासा किया है कि गिल का हाल ही में एक मेडिकल टेस्ट हुआ. जिसमें उनको हेल्थ से जुड़ी एक समस्या हुई है. जिससे ठीक होने के लिए BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ दिन का रेस्ट दिया है. इसी कारण से अब शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में 28 सितंबर से ईस्ट जोन के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल नहीं पाएंगे.
एशिया कप से कर सकते है वापसी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India0 में शुभमन गिल उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रिकेट फील्ड पर 10 सितंबर को UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ही वापसी करते हुए नजर आ सकते है.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट में मची हलचल, इन 2 सेलेक्टर्स की BCCI ने की छुट्टी