Ben Stokes: वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत में एक बार फिर से भारत का दौरा करने जा रही है। भारत के दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पूरी तरह से फिट रहने के लिए एक बड़ी बाधा पार कर ली है, जिन्होंने बुधवार को अपने घुटने की सफलतम सर्जरी पूरी करवा ली है। इस सर्जरी के बाद अब बेन स्टोक्स भारत के दौरे से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

Ben Stokes
Ben Stokes

बेन स्टोक्स ने करवायी अपने घुटने की सर्जरी

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स काफी समय से अपने घुटने की चोट से परेशान थे। जिन्होंने इस घुटने की समस्या के चलते गेंदबाजी करना तक बंद कर दिया। जिसके बाद वो केवल बतौर बल्लेबाज ही खेला करते थे। लेकिन आखिरकार भारत से जनवरी-फरवरी में होने वाली 5 मैचों की एक लंबी टेस्ट सीरीज के लिए अपने आपको तैयार और फिट रखने के लिए घुटने की सर्जरी को अंजाम तक पहुंचा दिया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जो सर्जरी के बाद बैसाखियों के सहारे अस्पताल के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “अब रिहैब शुरू”

ये भी पढ़े-IPL 2024: गुजरात टाइटंस हार्दिक पंड्या को करती है ट्रेड तो कौन हो सकते हैं कप्तानी के दावेदार, जानें रेस में मौजूद 3 नाम

घुटने की चोट से पिछले काफी समय से रहे हैं परेशान

बेन स्टोक्स ने भारत में हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के उनके सफर के खत्म होने के बाद से ही घुटने की सर्जरी को जल्द से जल्द कराने की जानकारी दे दी थी। जिसमें बाद उन्होंने अपने आने वाले व्यस्त शेड्यूल के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के सत्र में भी खेलने से इनकार कर दिया था। जिसकी जानकारी खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने दी थी और उन्हें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज भी कर दिया। जिसके बाद अब बेन स्टोक्स ने आखिरकार अपने घुटने की सर्जरी को पूरा करवा लिया है।

ये भी पढ़े- Team India Coaching Staff: बीसीसीआई ने बढ़ाया टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एंड कंपनी का अनुबंध, जानें कब तक रहेगा कॉन्ट्रेक्ट

घुटने की चोट के कारण नहीं कर पा रहे थे गेंदबाजी

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार बेन स्टोक्स के लिए सर्जरी की रिकवरी के बाद गेंदबाजी करना आसान हो जाएगा। वो पिछली बार एशेज सीरीज के दौरान भी केवल 29 ओवर की ही गेंदबाजी कर सके थे। जिसके बाद से उन्होंने घुटने की समस्या के चलते गेंदबाजी करना बंद कर दिया था। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम यहां पर भारत को कड़ी टक्कर देने के इरादें से मैदान में उतरेगी।