Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है. 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.
टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज को मिस करेंगे. जिस कारण से अब न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए कप्तान और उप- कप्तान के रूप में इन 2 दिग्गजों पर भरोसा जताया है.
रोहित शर्मा नहीं होंगे न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा
मीडिया में बीते कुछ घंटो पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को मिस करने वाले है. रोहित शर्मा यह कदम इसलिए उठा रहे है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब दूसरी बार पिता बनने वाले है. जिस कारण से उन्होंने अपनी पत्नी रितिका के साथ कुछ यादगार पल बिताने के लिए यह फैसला लिया है.
यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, मुकेश-आकाश दीप को मौका, तो 40 वर्षीय दिग्गज को मिली कप्तानी
अजीत अगरकर करेंगे नए कप्तान और उप- कप्तान का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी पिछली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी लेकिन इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के उप- कप्तान पद की जिम्मेदारी किसी खिलाड़ी को प्रदान नहीं की गई थी. ऐसे में अब जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले रेस्ट लेने वाले है तो यह माना जा रहा है कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को चुन सकते है वहीं टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्रदान की जा सकती है.
न्यजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफ़राज़ खान, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल