Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में हाल ही में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन सभी क्रिकेट समर्थकों की नजर अब साल के अंत में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टिक गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है और सीरीज के अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच में सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा.

Border Gavaskar Trophy

इसी बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से पहले क्रिकेट समर्थकों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह दिग्गज खिलाड़ी पर पूरे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएगा.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कैमरन ग्रीन के खेलने पर बना संदेह

Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) के शुरू होने में अभी 1 महीने का समय बाकि है लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को लेकर अपडेट आ रही है कि ग्रीन अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग नहीं ले पाएंगे. पहले उनको लेकर यह रिपोर्ट्स थी कि वो एक बल्लेबाज के तौर पर पूरी सीरीज खेल सकते है लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि ग्रीन अपनी बैक की सर्जरी कराएंगे और इस तरह से स्टार ऑल राउंडर अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भाग नहीं लेंगे.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान- उपकप्तान का हुआ ऐलान, अजीत अगरकर ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

मोहम्मद शमी भी हो सकते है बाहर

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी लंबे समय से अपनी एंकल इंजरी से ग्रस्त है. जिस कारण से उनको लेकर भी संदेह की स्थिति बनी हुई है कि वो भी शायद भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पूरे दौरे को मिस कर सकते है. अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के साथ ट्रेवेल नहीं करते है तो यह भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े: सौरव गांगुली ने अपने सबसे बड़े मैच विनर को दिलाया IPL कॉन्ट्रैक्ट, अब ऋषभ की कप्तानी में चैंपियन बनेगी दिल्ली कैपिटल्स