India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज का पर्थ के बाद एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हालात खस्ता दिख रही है। एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में जरूर दिख रही है, लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस को खुश करने वाली खबर आ रही है, जिसके बाद अब इस सीरीज में आगे टीम इंडिया मजबूती के साथ उतर सकती है।

India vs Australia
भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

जी हां… भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड टेस्ट मैच की खराब स्थिति के बीच एक बहुत बड़ी गुड न्यूज मिली है, जहां अब टीम इंडिया की गेंदबाजी में और भी ज्यादा पैनापन नजर आने वाला है। क्योंकि अब टीम में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी होना तय दिख रहा है। खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए वापसी करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े- मोहम्मद शमी को लेकर आया बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इस टीम से खेलेंगे पहला मुकाबला

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की किट को भेजा ऑस्ट्रेलिया- रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी पीटीआई की माने तो बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी कर ली है। जहां बताया जा रहा है कि इस दिग्गज खिलाड़ी की किट को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा चुका है। और माना जा रहा है कि भारत में इन दिनों खेली जा रही घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को खत्म करने के बाद मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की खबर काफी अहम और बड़ी मानी जा रही है।

फिटनेस टेस्ट के लिए NSA पहुंचें थे शमी

टीम इंडिया से करीब एक साल से बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से काफी परेशान रहे हैं। उन्हें पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ही चोटिल होना पड़ा था। इस चोट से वो क्रिकेट के मैदान से लंबे समय तक दूर रहे। पिछले ही महीने शमी ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की। जिसके बाद वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उतरें। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस स्टार खिलाड़ी को बेंगलुरू स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया था और अब सबकुछ ठीक नजर आ रहा है। ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं।