Home क्रिकेट पाकिस्तान का कप्तान बनने के साथ ही बाबर ने लिया बड़ा फैसला,...

पाकिस्तान का कप्तान बनने के साथ ही बाबर ने लिया बड़ा फैसला, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी को देने जा रहे है बड़ी जिम्मेदारी

24625

T20 World Cup : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने हाल ही में औपचारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लिमिटेड ओवर की कप्तानी बाबर आज़म को वापिस से प्रदान कर दी है. बाबर आज़म (Babar Azam) के कप्तान बनने के साथ ही उन्होंने एक फैसला लिया है तो पाकिस्तान क्रिकेट को दूसरी पर टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभा सकते है. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ने वर्ल्ड कप से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ने की मांग की है.

Babar Azam

गैरी कर्स्टन को मिली पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ में जगह

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ और टीम इंडिया को अपनी कोचिंग कार्यकाल में 28 साल के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में गैरी कर्स्टन ने अहम भूमिका निभाई थी. बाबर आज़म के लिमिटेड ओवर के कप्तान बनने के साथ ही साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को टीम के लिमिटेड ओवर के हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए कनेक्ट किया जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म और गैरी कर्स्टन की अगुवाई में खेलते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़े : फ्री में पढ़ाई करने के लिए लगाया था क्रिकेट से दिल, अब IPL में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए साबित हो रहा है सबसे बड़ा मैच विनर

वर्ल्ड चैंपियन हेड कोच है गैरी कर्स्टन

भारतीय टीम के प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2007 (World Cup 2007) में बेहद ही ख़राब था. जिसके लगभग 1 साल के बाद गैरी कर्स्टन को टीम इंडिया के हेड कॉच की भूमिका निभाते हुए देखा गया. गैरी कर्स्टन की कोचिग में टीम इंडिया के 28 साल बाद वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगता है जिस तरह गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता. जिसके चलते गैरी कर्स्टन की गिनती वर्ल्ड चैंपियन हेड कोच की लिस्ट में होती है.

यह भी पढ़े : इंपैक्ट प्लेयर रूल के चलते इन 3 स्टार खिलाड़ी को नही मिल रहा है IPL 2024 में खेलने में मौका, नंबर 2 ने 17 वर्ष की उम्र में खेला था अपना पहला मुकाबला