श्रीलंका दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान: जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की अंडर– 19 महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। अंडर– 19 महिला क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑस्ट्रेलिया की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम इस साल सितंबर 2025 में श्रीलंका दौरे पर जा रही है। जिसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। इस दौरे में दोनों देशों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें पांच T20 मैच और एक वनडे (youth ODI)  मुकाबला शामिल है।इस सीरीज के जरिए युवा महिला क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने का अवसर देना है। जिससे उनका अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ेगा और आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए तैयार करेगा। 

श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया, शेड्यूल किया गया जारी जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

X पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने आधिकारिक घोषणा कर श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का शेड्यूल जारी किया है। और इस शेड्यूल के अनुसार महिला क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा 19 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक चलेगा। महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हम्बनटोटा  में सभी मैच होंगे। 19 सितंबर 2025 को पहला मैच खेला जाएगा, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टीम श्रीलंका दौरे पर 19 सितंबर से पांच T20 मैच खेलेगी और 29 सितंबर को एकमात्र युवा वनडे मैच खेला जाएगा।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने X (Twitter) पर किया आधिकारिक ऐलान

“श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 3 अगस्त 2025 को अपने आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) हैंडल पर एक पोस्ट के ज़रिए इस सीरीज की पुष्टि की। पोस्ट में उन्होंने लिखा:ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम सितंबर 2025 में श्रीलंका आएगी, जहां वह एक द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में कुल 6 मैच होंगे — जिनमें 5 टी20 मैच और 1 यूथ वनडे इंटरनेशनल (Youth ODI) शामिल है।यह दौरा युवा महिला क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और प्रदर्शन का मौका देगा।यह सीरीज महिला क्रिकेट की अगली पीढ़ी को तैयार करने में और युवा खिलाड़ियों के विकास के रास्ते को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।”

 पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:–

तारीखमैचों की संख्यास्थान
19 सितंबर 2025         पहला T20 मैच     एमआरआईसीएस,  हम्बनटोटा
20 सितंबर 2025         दूसरा T20 मैचएमआरआईसीएस,  हम्बनटोटा
23 सितंबर 2025         तीसरा T20 मैचएमआरआईसीएस,  हम्बनटोटा
25 सितंबर 2025         चौथा T20 मैचएमआरआईसीएस,  हम्बनटोटा
27 सितंबर 2025         पाँचवां T20 मैच    एमआरआईसीएस,  हम्बनटोटा
29 सितंबर 2025         युवा वनडेएमआरआईसीएस,  हम्बनटोट

सीरीज का क्या उद्देश्य है 

इस सीरीज के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट का अनुभव देना है और उन्हें आगामी आने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार करना है। इससे दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीम मजबूत होगी और भविष्य में नए मौके मिलेंगे। यह सीरीज महिला क्रिकेट टीम की अगली पीढ़ी को तैयार करेगी और युवा खिलाड़ियों के विकास के रास्ते को मजबूत करेगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टीम का श्रीलंका दौरा काफी दिलचस्प होगा, इस दौरे में युवा खिलाड़ियों का उत्साह और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। 

ब्रेकिंग

Breaking News Today

Asharai के अन्य लेख

सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित शर्मा नहीं मुंबई इंडियंस के इस स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी

World Cup: साल 2025 के सितंबर माह में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को और तेज कर द...

एशिया कप के लिए उप-कप्तान का नाम आया सामने, 2 साल पहले डेब्यू करने वाले स्टार बैटर को सौंपा गया जिम्मा

Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेना है। एशिया कप 2025 की शुरुआत अगले महीने...