Home क्रिकेट Australia Team Announcement For WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 18 सदस्यीय...

Australia Team Announcement For WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, भारतीय मूल के इस खिलाड़ी को भी मिला मौका

1465

Australia Team Announcement For WC 2023: भारत(India) की मेजबानी में होने वाले वनडे क्रिकेट(ODI Cricket) के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI WC 2023) के लिए अब टीमों के बीच तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए धीरे-धीरे अब टीमों ने अपना अंतिम रूप लेना शुरू कर दिया है। जिसमें सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Australia Team Announcement For WC 2023
Australia Cricket Team

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने सोमवार को अपनी नेशनल टीम की घोषणा की। जिसमें उन्होंने पैट कमिंस की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम को चुना है। इनमें से वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। कंगारू टीम की यही स्क्वॉड दक्षिण अफ्रीका और भारत के दौरे पर खेलेगी। इनमें से वर्ल्ड कप की अंतिम 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 3 खिलाड़ी बाहर होंगे।

Australia Team Announcement For WC 2023
Australia Team

ये भी पढ़े- IND VS AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के टॉप-5 स्टार परफॉरमर्स, जानें कौन हैं वो 5 नाम

पैट कमिंस की कप्तानी में इनमें से 15 खिलाड़ी होंगे वर्ल्ड कप का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस(Pat Cummins) को वर्ल्ड कप के लिए कप्तान तो चुना है, लेकिन कलाई में फ्रैक्चर के चलते उन्हें लगभग 6 सप्ताह टीम से दूर रहना होगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है। मिचेल मार्श को वैसे भी ऑस्ट्रेलिया की टीम सीमित ओवर के लिए फ्यूचर कैप्टन के रूप में देख रही है।

पैट कमिंस हैं चोटिल, भारत और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे मिस

पैट कमिंस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने टीम की घोषणा करने के बाद कहा कि, “कमिंस की बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर है। जिससे वे छह सप्ताह तक रिहैब में रहेंगे। हमें लगता है कि वर्ल्ड कप अभियान से पहले कमिंस को इस तरह का आराम मिलना अच्छी बात है। वर्ल्ड कप से पहले वे कुछ मैच खेल पाएंगे जो उनकी तैयारी के लिए काफी होंगे।“

ये भी पढ़े- Australia Team: 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारतीय मूल के तनवीर सांघा को भी किया शामिल

इस 18 मेंबर की टीम में भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज तनवीर सांघा और ऑलराउंडर खिलाड़ी एरोन हार्डी को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है। यानी ये दोनों खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप की अंतिम टीम में जगह बनाने की होड़ में मौजूद हैं। ऐसे में कौन 3 खिलाड़ी विश्व कप के स्क्वॉड से बाहर होंगे ये कहना फिलहाल मुश्किल है।

मार्नस लाबुशेन को नहीं मिल सकी जगह

जॉर्ज बैली ने इस टीम सेलेक्शन के दौरान सबसे बोल्ड फैसला मार्नस लाबुशेन को लेकर लिया, जिन्हें वनडे टीम में नहीं चुना है। पिछले कुछ सालों में लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन उनका वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा है, जो अब तक 30 वनडे मैच में करीब 31 की औसत से 847 रन ही बना सके हैं।

ऐसा है ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर एडम जाम्पा