Australia Cricket: एक तरफ तो इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, तो दूसरी तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी भी इस हाई वॉल्टेज सीरीज को लेकर काफी एक्साइडेट दिख रहे हैं। अगले महीनें से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला हो गया है। जहां कंगारू सरजमीं पर गेंदबाजों का जबरदस्त कहर देखने को मिला और एक टीम ने 1 रन के अंदर अपने 8 विकेट गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप में दिखा गेंदबाजों का कहर
जी हां… ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सनसनी मच गई है, जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले विकेट्स का बवंडर देखने को मिला, जहां ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वनडे कप के दौरान तास्मानिया के सामने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 1 रन के भीतर ही 8 विकेट खो दिए। ये टीम सितारों से सजी है, लेकिन ऐसी विकेट की पतझड़ आयी कि बड़े-बड़े सितारें जमीं पर आ गए।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन में खोए 8 विकेट, 52 रन पर ढ़ेर हुई टीम
वनडे कप के दौरान तास्मानिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक वक्त 52 के स्कोर पर 2 विकेट ही गंवाएं थे, लेकिन इसके बाद बिली स्टेनलेक और ब्यू वेबस्टर का खौफनाक स्पेल देखने को मिला। दोनों ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के 1 रन के अंदर ही 8 विकेट निकाल लिए। जबरदस्त गेंदबाजी के आगे इस टीम में खेल रहे कैमरन ब्रेनक्राफ्ट, एश्टन टर्नर, जोश इंगलिस जैसे सितारें पूरी तरह से फ्लॉप रहे। और पूरी टीम 53 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई।
ब्यू वेबस्टर ने झटके 6 विकेट, बिली स्टेनलेक को मिले 3 विकेट
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी शॉर्ट ने 22 रन की पारी खेली, लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। सबसे हैरानी की बात तो ये रही कि 6 बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। जोश इंगलिश 1 रन बना सके। ब्यू वेबस्टर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके, तो वहीं बिली स्टेनलेक को 3 विकेट मिले। इसके बाद तास्मानिया की टीम बैटिंग करने उतरी। उन्होंने 3 विकेट जरूर गंवाए लेकिन स्कोर को चेज कर लिया।