
South Africa Tour of Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान की टीम इंडिया ने नींद हराम कर रखी है। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी भी पाकिस्तान का काल बने हुए हैं। एशिया कप में उनकी हार का जख्म अभी भरा भी नहीं है कि पाकिस्तान के इन जख्मों को और भी नासूर बनाने के लिए एक खूंखार खिलाड़ी रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर वापसी कर चुका है। जिसके बाद पाकिस्तान के खेमे में हड़कंप मचना तय है।
जी हां…एशिया कप को खत्म करने के बाद अपने घर में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने के लिए तैयार है। प्रोटियाज टीम के पाकिस्तान के दौरे पर होने वाली तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें इस टीम के खतरनाक खिलाड़ीयों में से एक रहे क्विंटन डी कॉक ने रिटायरमेंट को तोड़कर वापसी कर ली है।
ये भी पढ़े- मिड सीजन क्विंटन डी कॉक को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, KKR छोड़ थामा MI की फ्रेंचाइजी का साथ
2 साल बाद फिर से वापसी करने जा रहे हैं क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब वो करीब 2 साल के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट में फिर से खेलने जा रहे हैं और उन्हें पाकिस्तान के दौरे के लिए इन दोनों ही फॉर्मेट के स्क्वाड में शामिल किया गया है। क्विंटन डी कॉक के आने से ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका की टीम को मजबूती मिली है, बल्कि पाकिस्तान की नींद भी हराम हो सकती है।
पाकिस्तान के दौरे पर डी कॉक की हुई वनडे-टी20 सीरीज में वापसी
क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 30 साल की उम्र में अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद पूरा वर्ल्ड क्रिकेट हैरान रह गया था। लेकिन अब वो इस संन्यास को तोड़कर 32 साल की उम्र में वापसी कर रहे हैं। पाकिस्तान के दौरे पर वो डेविड मिलर की कप्तानी में टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, तो वहीं वनडे सीरीज में वो मैथ्यू ब्रीट्जके की कप्तानी में खेलेंगे। इस स्टार खिलाड़ी की वापसी से दक्षिण अफ्रीका की टीम को काफी मजबूती मिलेगी और माना जा रहा है कि वो 2027 में अपने देश में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिर से जलवा बिखेरेंगे।
पाकिस्तान दौरे पर दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट स्क्वाड
एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड बेडिंगहम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोर्जी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज (केवल दूसरा टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरेन
पाकिस्तान दौरे पर दक्षिण अफ्रीका का टी20 स्क्वाड
डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन, लिजार्ड विलियम्स.
पाकिस्तान दौरे पर दक्षिण अफ्रीका का वनडे स्क्वाड
मैथ्यू ब्रीट्जके (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले