
Rishabh Pant injury update for IND vs WI Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 में जबरदस्त खेल दिखा रही है। एशिया कप टूर्नामेंट खत्म होने में अब ज्यादा दिन का वक्त नहीं है और अगले रविवार यानी 28 सितंबर को खिताबी जंग होनी है। इसके ठीक बाद टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए हर किसी की नजरें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंजरी पर टिकी हैं।
इंग्लैंड के दौरे पर ऋषभ पंत अपने दाएं पैर में चोट खा बैठे थे। जिसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर है। अब करीब 2 महीनों के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत- सूत्र
जी हां… भारतीय टीम के सबसे बड़े टेस्ट मैच विनर खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो चुके ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जिसे खुद बीसीसीआई ने बताया है। एक रिपोर्ट की माने तो उनके पैर से पट्टा हटा दिया गया था और वो अपनी इस चोट से कुछ राहत महसूस कर रहे थे। उनकी इंजरी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा था। लेकिन अचानक ही उनके पैर में सूजन फिर से बढ़ गई है। जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत नहीं खेल पाएंगे।
ऋषभ पंत के पैर में फिर से बढ़ने लगी सूजन
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज 24 चैनल को बताया है कि उनके पैर में सूजन काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 से 14 अक्टूबर तक होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो नहीं खेल पाएंगे। ये खबर भारतीय टीम और फैंस के लिए बड़ा झटका है। जिस तरह से खुद ऋषभ पंत अपनी चोट को लेकर सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट दे रहे थे और पिछले ही दिनों उनका पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटवा रहे थे। जिसमें उनके पैर में पट्टा नहीं था, ये सब देखते हुए तो उनके खेलने की संभावना बढ़ गई थी।
कैसे ऋषभ पंत हुए चोटिल?
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत को पैर में जबरदस्त चोट लगी थी। पहली पारी में वो इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद स्वीप खेलने जा रहे थे, लेकिन ये गेंद सीधे उनके दाएं पैर के टो पर जा सकी और उनके पैर में कट लगने के साथ ही खून बहने लगा। इसके बाद उन्हें आखिरी टेस्ट मैच से दूर रहना पड़ा था।