
IND vs PAK Asia Cup Final: एशिया कप 2025 में 8 टीमों के बीच जबरदस्त जंग के बीच आखिरकार अब दो फाइनलिस्ट टीमें फिक्स हो चुकी है। जहां खिताबी जंग वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी आर्च राइवल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को होगी। इस ब्लॉक बस्टर मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। जहां एक जबरदस्त मुकाबले की आस लगाई जा रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस एशिया कप में प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही हैं। जिनके आगे अब तक हर विरोधी टीम पूरी तरह से फुस्स साबित हुई है। जिसमें से भारतीय टीम ने पाकिस्तान को ग्रुप राउंड के साथ ही सुपर-4 में भी लगातार दो बार हराया है। टीम इंडिया की पाकिस्तान पर इन दोनों ही मैचों में आसान जीत के बाद भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के हैं डराने वाले आंकड़े
लेकिन यहां पाकिस्तान से होने वाले फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आंकड़े जबरदस्त डरावने दिखायी दे रहे हैं, जिससे भारतीय टीम के फैंस टेंशन में आ सकते हैं। दोनों ही टीमों के बीच फाइनल में टक्कर से पहले भारतीय टीम के अब तक के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच के आंकड़े काफी हैरान करने वाले रहे हैं और इन्हें देखने के बाद तो मैन इन ब्ल्यू के फैंस में डर का माहौल बन सकता है।
भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नहीं रहा है अच्छा प्रदर्शन
जी हां… सूर्यकुमार यादव की टीम का एकतरफा पलड़ा भारी माना जा रहा है, इसमें तो कोई दो राय नहीं है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का अब तक के क्रिकेट इतिहास में फाइनल मैच में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जहां पाकिस्तान की टीम फाइनल की बादशाह साबित हुई है। यही ऐसे आंकड़े हैं जो टीम इंडिया के फैंस को परेशान किए जा रहे हैं।
12 फाइनल- टीम इंडिया ने जीते 4 और पाकिस्तान के नाम 8 बार खिताब
एशिया कप के इतिहास में तो 41 साल में भारत-पाकिस्तान की पहली खिताबी भिड़ंत होगी। लेकिन ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट के फाइनल के हेड टू हेड की बात करें तो अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 और वनडे फॉर्मेट में कुल 12 फाइनल हो चुके हैं और ये 13वां फाइनल मुकाबला होगा। अब तक के 12 फाइनल मैचों में पाकिस्तान ने भारत पर डोमिनेट किया है। जहां पाक टीम ने 8 बार टाइटल अपने नाम किया तो वहीं टीम इंडिया 4 बार ही ऐसा कर सकी है। दोनों ही टीमें आखिरी बार 18 साल पहले 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हुए थे। जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक लिमिटेड ओवर्स के फाइनल हेड टू हेड
कुल फाइनल मैच | 12 |
भारत ने जीते फाइनल | 04 |
पाकिस्तान ने जीते फाइनल | 08 |