
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को खिताबी जंग में पाकिस्तान को एक बार फिर से धूल चटा दी और फाइनल मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने एशिया कप में 9वीं बार ट्रॉफी जीतने का कमाल किया। जिसमें दूसरी बार टी20 खिताब मैन इन ब्ल्यू ने जीता है।
ACC चीफ मोहसिन नकवी ने कर डाली घटिया हरकत
भारतीय टीम ने खिताब तो जीता, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी की घटिया हरकत की वजह से ट्रॉफी नहीं मिल सकी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए ट्रॉफी को अपने साथ ही ले गए। जिसके बाद से अब ये मुद्दा क्रिकेट जगत का सबसे चर्चित मुद्दों में से एक बन चुका है। जहां पाकिस्तान क्रिकेट की बेशर्मी अब पूरी तरह से वर्ल्ड क्रिकेट के सामने आ चुकी है।
यह भी पढ़े- BCCI Pension: बीसीसीआई कैसे देती है पूर्व क्रिकेटर्स को पेंशन, जानें बोर्ड का पेंशन स्लैब
एशिया कप की ट्रॉफी ले उड़े अपने साथ
जी हां… टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के टाइटल को जीत लिया। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले से ही बता दिया था कि वो चैंपियन की ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथों नहीं लेंगे। फिर भी नकवी पोडियम पर खड़े होकर टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के लिए इंतजार करते रहे। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीसीबी चीफ को भाव नहीं दिया। इससे चिढ़े मोहसिन नकवी ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए ट्रॉफी को अपने साथ ही ले गए।
टीम इंडिया के इनकार करने पर चिढ़े पीसीबी चीफ
एसीसी चैयरमैन के बड़े पद पर आसीन मोहसिन नकवी चाहते थे कि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष होने के नाते खुद अपने हाथों से ट्रॉफी देंगे। लेकिन भारतीय टीम को उनसे ट्रॉफी लेना स्वीकार नहीं था। ऐसे में बेइज्जत होने की वजह से ट्रॉफी को ही अपने साथ ले गए। नकवी के लिए अब ये कारस्तानी काफी भारी पड़ने वाली है। क्योंकि इस मामले बीसीसीआई आईसीसी की मीटिंग में उठाएगी। जिससे पीसीबी चीफ पर कार्यवायी होना तय माना जा रहा है।