ASIA CUP 2025:  टीम इंडिया के सामने फाइनलिस्ट टीम का नाम हुआ तय,  भारत-बांग्लादेश के बीच होगी खिताबी टक्कर!

ASIA CUP 2025 Final: संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर एशिया कप की रोमांचक जंग जारी है। ग्रुप दौर खत्म होने के बाद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सुपर-4 में फाइनल के लिए रेस लगा रही हैं। सुपर-4 की जंग में दो बेस्ट टीमों को फाइनल का टिकट मिलेगा। जहां 2 टीमें 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 की खिताबी मुकाबला खेलने वाली हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल है कि एशिया कप 2025 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच होगा। सुपर-4 में अभी तो सिर्फ 2 मैच हुए हैं और इस राउंड में 4 मैच बचे हुए हैं। जिसके बाद ही फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा, लेकिन इससे पहले ही फाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। जहां टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से हो सकती है।

बांग्लादेश खेलेगी एशिया कप 2025 का फाइनल!

अब आप सोच रहे होंगे कि य़े कैसे संभव है? तो पूरी पिक्चर हम आपको बताते हैं। सुपर-4 के एक मैच के रिजल्ट ने फाइनलिस्ट टीम का फैसला कर दिया है। जिसमें इस बार बांग्लादेश की टीम हर हाल में एशिया कप का फाइनल मैच खेलने जा रही है। चौंकिएं मत, अब आपको बताते हैं कि क्यों हम श्रीलंका और पाकिस्तान को नजरअंदाज कर बांग्लादेश के फाइनल में पहुंचने की बात कर रहे हैं।

बांग्लादेश के फाइनल में पहुंचने का बन रहा है खास संयोग

एक तरफ जिस तरह से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी है और भारतीय टीम जिस लय में नजर आ रही है, उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे प्रबल है। अब सवाल ये है कि टीम इंडिया के सामने बाकी 3 में से किस टीम की चुनौती होगी। तो इसके लिए बांग्लादेश की टीम फाइनल मैच खेल सकती है क्योंकि कुछ ऐसा खास संयोग बन रहा है जो लिटन दास की टीम को हर हाल में फाइनल में पहुंचा रहा है।

जब-जब श्रीलंका को हराया, तब-तब बांग्लादेश ने खेला फाइनल

जी हां… बांग्लादेश ने अपने सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। इसी नतीजे के आधार पर ही हम बांग्लादेश के फाइनल खेलने की बात कर रहे हैं, क्योंकि इतिहास इस ओर इशारा कर रहा है। एशिया कप में बांग्लादेश की श्रीलंका पर जीत उन्हें फाइनल का टिकट दे रही है। दरअसल एशिया कप में जब-जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया है, तब-तब वो फाइनल मैच खेले हैं। ये कहानी 2013 से शुरू होती है।

एशिया कप 2013 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहली बार हराया था। उस दौरान बांग्लादेश ने कमाल का खेल दिखाते हुए खिताबी जंग में प्रवेश किया और वहां उन्हें फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली थी। दूसरी बार श्रीलंकाई चीतों को बांग्लादेश ने 2016 के टी20 एशिया कप में हराया और तब भी वो फाइनल में पहुंचे और भारत से खिताबी जंग में मात खा गए। बांग्लादेश ने 2018 में एक बार फिर से लंकाई टीम को पटखनी दी। तब उन्होंने एक बार फिर फाइनल में एन्ट्री मारी और उन्हें इस बार भारत से फाइनल में हार मिली।

अब तक के एशिया कप के इतिहास में बांग्लादेश ने 3 बार फाइनल में प्रवेश किया है और तीनों ही बार उन्होंने श्रीलंका को मात दी थी। एक बार फिर से ये टीम सुपर-4 में श्रीलंका को हरा चुकी है, ऐसे में इतिहास गवाही दे रहा है कि वो फाइनल में पहुंच सकते हैं। लिहाजा उन्हें भारत या पाकिस्तान में से एक टीम को हराना होगा।