ASIA CUP 2025: सुपर-4 में एक टीम का टूटा फाइनल का सपना, 6 बार की चैंपियन हुई रेस से बाहर!

ASIA CUP 2025 Super-4:  एशिया कप 2025 के दूसरे राउंड सुपर-4 में जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। इस जंग में 4 टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए जबरदस्त जद्दोजेहद चल रही है, लेकिन इसी बीच अब सुपर-4 में एक टीम फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। 6 बार की चैंपियन टीम श्रीलंका को मंगलवार को सुपर-4 के एक अहम मैच में पाकिस्तान से करीबी मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

श्रीलंका की फाइनल की टूटी उम्मीदें

एशिया कप के इतिहास में दूसरी सबसे सफलतम टीम श्रीलंका को इस राउंड के पहले मैच में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब उन्हें लगातार दूसरा मैच गंवाना पड़ा है और उनका सफर अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में सुपर-4 का करो या मरो का मैच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत फाइनल में बने रहने के लिए जरूरी थी। जहां श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन रहा। इस मैच में चरिथ असालंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन बल्लेबाज पूरी तरह से फ्ल़ॉप रहे। लंकाई टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही और दूसरी ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस चलते बने। इसके कुछ देर बाद पाथुम निसंका भी अपना विकेट गंवा बैठे। 18 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर्स को खोने के बाद श्रीलंका मैच में नहीं आ सका।

यह भी पढ़े- Test Record: इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपने डेब्यू पर ही किया कमाल, 41 साल पुराने रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

श्रीलंका ने 58 के स्कोर तक आधी बल्लेबाजी खो दी तो वहीं 80 के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए। इसके बाद कामिंदु मेंडिस ने कुछ हद तक संघर्ष किया और 44 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 तक पहुंचाया।

134 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर किया हासिल

श्रीलंका से मिले 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और फखर जमान व साहिबजादा फरहान ने 45 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बनाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद लंकाई स्पिन जोड़ी हसरंगा और तीक्षणा ने जलवा दिखाया। दोनों ने चमत्कार करने की कोशिश करते हुए अगले 12 रन में 4 विकेट झटके। 57 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी संभली और इसके बाद 80 रन पर पांचवां विकेट गिरा। लेकिन यहां से मोहम्मद नवाज और हुसैन तलत ने मिलकर कोई चमत्कार नहीं होने दिया और अपनी टीम को 18 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हुसैन ने 32* रन और नवाज ने 34* रन की पारी खेली।

सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल

टीममैच जीतहाररनरेट
भारत1103.547
पाकिस्तान2110.226
बांग्लादेश1100.121
श्रीलंका202-0.590