Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, तो कुलदीप यादव को मिला ये खास अवार्ड, जानें पूरी प्राइज मनी लिस्ट

Asia Cup 2025 prize money list: संयुक्त अरब अमीरात में पिछले 20 दिन से 8 टीमों के बीच चल रही एशिया कप की जबरदस्त टक्कर के बीच टीम इंडिया ने खिताब को अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दुबई में कमाल करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से खिताबी जीत हासिल कर बड़ी शान के साथ तिरंगा लहरा दिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच को 2 गेंद बाकी रहते हुए अपने नाम किया।

टीम इंडिया बनी एशिया कप चैंपियन

एशिया कप 2025 को जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 9वीं बार चैंपियन बनने का कमाल किया है। फाइनल मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने सिर्फ 146 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। जिसमें कुलदीप यादव ने फिर कमाल दिखाते हुए 4 विकेट झटके। इसके बाद तिलक वर्मा की 53 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी के बूते भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर खिताबी जंग को जीत लिया।

यह भी पढ़े- ASIA CUP 2025: मोहसिन नकवी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, चैंपियन की ट्रॉफी अपने साथ वापस ले गए PCB चीफ

एशिया कप 2025 में जानें किसे मिला कौनसा पुरस्कार?

फाइनल मैच के बाद एशिया कप 2025 में अवार्ड़्स की बौछार शुरू हुई। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एकतरफा डंका बजा। जहां भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने तो वहीं तिलक वर्मा खिताबी जंग के प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके अलावा भी कई अवार्ड्स बांटे गए। तो चलिए आपको दिखाते हैं एशिया कप 2025 में किसे मिला कौनसा पुरस्कार, जानते हैं पूरी अवार्ड लिस्ट।

एशिया कप 2025 की पूरी अवार्ड लिस्ट

विनरभारत
रनरअपपाकिस्तान
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटअभिषेक शर्मा
मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटकुलदीप यादव
प्लेयर ऑफ द फाइनलतिलक वर्मा
मोस्ट रन गेटर इन टूर्नामेंटअभिषेक शर्मा (314 रन)
मोस्ट विकेट टेकर इन टूर्नामेंटकुलदीप यादव (17 विकेट)
मोस्ट गेमचेंजर ऑफ द फाइनलशिवम दुबे (22 गेंद 33 रन)

जानें किसे मिली कितनी प्राइज मनी

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को खिताब जीतने पर 3 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2.6 करोड़ रूपये प्राइज मनी के रूप में मिले। तो वहीं पाकिस्तान की टीम को रनरअप रहने के लिए 2 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1.3 करोड़ भारतीय रूपये प्राप्त हुए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा को सबसे ज्यादा रन और कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा विकेट लेने पर 12-12 लाख रूपये का प्राइज मिला। वहीं तिलक वर्मा को फाइनल मैच में बेस्ट करने के लिए 4.4 लाख रूपये प्रदान किए गए।