ASIA CUP 2025: श्रीलंका-अफगानिस्तान के मैच में छाया मातम, बीच मैच में इस युवा स्टार क्रिकेटर के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

ASIA CUP 2025 SL vs AFG: समयचक्र की अपनी ही माया है, कब कहां किसके साथ क्या हो जाए पता ही नहीं चल पाता है। एक बेटा एशिया कप में अपने देश की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है। बेटा मैदान में नेशनल क्रिकेट टीम के लिए लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मैच के दौरान ही उनके पिता दुनिया को अलविदा कह देते हैं। ऐसा ही कुछ श्रीलंका और अफागानिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला। जहां श्रीलंका के एक खिलाड़ी के पिता ने दुनिया से विदा ले लिया।

श्रीलंका के युवा खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे के पिता को आया आर्ट अटैक

जी हां…इस मैच में अपने बेटे को एक ही ओवर में 5 छक्के पड़े तो दूसरी तरफ पिता को आर्ट अटैक आ गया और मैच में मातम छा गया। ये घटना श्रीलंका के युवा स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालेगा के साथ हुई है। ये लंकाई खिलाड़ी श्रीलंका के लिए एशिया कप के इस अहम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरा था। उन्होंने ग्रुप के पहले दोनों ही मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकी, लेकिन यहां उन्हें मैच खेलने का मौका मिला।

SL vs AFG के बीच मैच में दुनिया को कहा अलविदा

दुनिथ वेल्लालागे के लिए ये मैच कुछ खास नहीं रहा और उन्हें अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने अंतिम ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े। इसी बीच दुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालागे को आर्ट अटैक आ गया। मैच के दौरान ही सुरंगा वेल्लालागे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बेटा दुनिथ मैच में खेल रहा था, उन्हें कुछ पता ही नहीं था। जब मैच खत्म होने को था तो टीम मैनेजर ने उन्हें ये दुखद खबर दी।

मैच के बाद वेल्लालागे को मिली पिता के मौत की खबर

दुनिथ वेल्लालागे पैडअप होकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे। लेकिन जैसे ही टीम मैनेजर ने उन्हें ये खबर दी। दुनिथ पूरी तरह से टूट गए। इसके बाद श्रीलंका टीम के मैनेजर ने उन्हें संभाला और सांत्वना दी। लेकिन पिता की मौत की खबर ही कुछ ऐसी होती है कि बेटें के पैरों चले जमीन खिसक जाती है। वैसा ही कुछ इस लंकाई खिलाड़ी के साथ हुआ। वेल्लालागे के लिए ये दिन ही कभी ना याद करने वाला साबित हुआ। क्योंकि उनके लिए इस मैच में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। जिस बल्लेबाज मोहम्मद नबी को उन्होंने 5 छक्के खाए, उनका ही एक आसान कैच भी दुनिथ से छूट गया था और अब पिता ने भी उनका साथ छोड़ दिया।

दुनिथ वेल्लालागे पिता की मौत की खबर सुनकर लौटे अपने घर

इसके बाद दुनिथ वेल्लालागे ने जल्द ही यूएई से श्रीलंका के लिए उड़ान भरी और वो कोलंबो में अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे। लेकिन एक बेटे की अपनी सिर्फ 22 साल की उम्र में पिता का साया उठ जाना बहुत ही बड़ा झटका होता है। हमारी icccricketschedule.com की पूरी टीम दुनिथ वेल्लालागे के लिए सांत्वना रखती है और हम उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।