ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है और वो विजय रथ पर सवार है। ग्रुप राउंड और सुपर-4 राउंड में अनबिटन रहते हुए खिताबी जंग के लिए टीम इंडिया तैयार है, जहां फाइनल में उनका सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है, जहां भारतीय टीम खिताबी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम पर ऐसी आफत आ गई है, जिसने टीम मैनेजमेंट के साथ ही फैंस को भी टेंशन में डाल दिया है।
टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी चोटिल, फाइनल से पहले टेंशन
जी हां…खिताबी जंग से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी पर जबरदस्त मुसीबत आ गई है, क्योंकि इस एशिया कप में टीम इंडिया के लिए 3 सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए स्टार इंजरी से परेशान नजर आ रहे हैं। इस चोट ने भारतीय टीम के फैंस के साथ ही पूरे खेमे को टेंशन में डाल दिया है और हर किसी की नजरें इस समय इन खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट पर टिकी हैं।
हार्दिक, अभिषेक और तिलक वर्मा इंजरी से परेशान
एशिया कप 2025 के फाइनल से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, तूफानी युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और युवा होनहार बल्लेबाज तिलक वर्मा अपनी चोट से परेशान हैं। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में भारत के ये तीनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। इन्हें लेकर फिलहाल किसी तरह की फिटनेस अपडेट सामने नहीं आ रही है। लेकिन माना जा रहा है कि फाइनल मैच से पहले तीनों ही खिलाड़ी फिट हो सकते हैं।
यह भी पढ़े- India vs Australia 2025: अभिषेक शर्मा बने टीम इंडिया के नए ‘सिक्सर किंग’, रोहित शर्मा का विकल्प तैयार
श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान तीनों ही खिलाड़ी हुए थे चोटिल
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या के श्रीलंका के खिलाफ कुसल मेंडिस का विकेट लेते वक्त पहले ही ओवर में चोटिल होना पड़ा था। तो वहीं अभिषेक शर्मा को 9वें ओवर में फील्डिंग के दौरान हेमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और उन्हें तुरंत ही मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद फील्डिंग के दौरान ही युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी चोट लग गई थी। ये तीनों ही खिलाड़ी इस एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में फाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए इन तीनों का हर हाल में फिट होना जरूरी है। इंजरी को लेकर फाइनल रिपोर्ट टीम डिया का मेडिकल स्टाफ देगा। लेकिन इस पर आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन जरूर दें।