ASIA CUP 2025: पाकिस्तान-यूएई मैच से पहले 70 मिनट तक चला हाई वॉल्टेज ड्रामा, ICC ने नहीं दिया PCB को भाव, आखिरकार PAK ने किया सरेंडर

ASIA CUP PAK vs UAE Match: एशिया कप 2025 से बायकॉट करने की धमकी देने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हवा निकल गई। बुधवार को पाकिस्तान का सामना यूएई से हुआ। जिसमें उन्होंने मैच तो जीता, लेकिन मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ऐसी मुंह की खानी पड़ी है कि वो चेहरा दिखाने लायक नहीं रहे हैं। भारत से हुए मैच में हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने जबरदस्त राजनीतिक ड्रामा किया, लेकिन यहां आईसीसी और बीसीसीआई के आगे उनकी गीदड़ भभकी धू-धू कर जल गई।

एशिया कप 2025 में बुधवार को पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था।। उन्होंने आईसीसी के सामने 2 बड़ी मांगे रखी थी। जिन्होंने अपनी मांग पूरी होने पर ही खेलने की बात कही। लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की मांग को भाव नहीं दिया और पाकिस्तान की अकड़ 70 मिनट में ही चकनाचूर हो गई।

ये भी पढ़े- एशिया कप 2022: कौन समझता है यूएई के पिच की अनुकूलता को भारत या पाकिस्तान, विराट कोहली की वापसी एशिया कप में, भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान ने ICC के सामने रखी थी 2 शर्त

शर्त नंबर-1:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान-यूएई मैच से हटाने को कहा। उनके स्थान पर दूसरे मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को नियुक्त करने की बात कही। पीसीबी ने पायक्रॉफ्ट पर हैंडशेक विवाद के पनपने का आरोप लगाया था।

शर्त नंबर-2:  पीसीबी की तरफ से दूसरी शर्त तो और भी ज्यादा चौंकानें वाली रही। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर राजनीतिक बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए उन पर जुर्माना लगाने की मांग की।

70 मिनट तक चला हाई वॉल्टेज ड्रामा, फिर पीसीबी का सरेंडर

हैंडशेक विवाद को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी को अकड़ दिखा रहा था। जिस वजह से उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच से पहले अपनी टीम को तय समय पर होटल से नहीं भेजा। टीम बस होटल की लॉबी में खड़ी हो गई। भारतीय समयानुसार तब 6.00 बजे थे। सभी खिलाड़ियों का सामान भी लोड हो गया। लेकिन खिलाड़ियों को होटल में ही रूकने के आदेश मिले।

इसके बाद करीब आधे घंटे के बाद पता चला कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा के बीच मीटिंग हुई। फिर अचानक ही मीटिंग के बाद 7 बजे पाकिस्तान को मैच खेलने के आदेश मिले। इसके बाद 7.10 पर पाकिस्तान के खिलाड़ी बस में बैठे और स्टेडियम की तरफ रवाना हुए। इस तरह से 70 मिनट तक पीसीबी ने जबरदस्त ड्रामा किया, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा और ऊपर से फिर से बेइज्जत हो गए।

पाकिस्तान ने क्यों किए अपने कदम पीछे?

भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इतना सबकुछ किया। लेकिन इसमें उन्हें बुरी तरह से मात खानी पड़ी। अब रही बात कि पाकिस्तान ने अचानक क्यों सरेंडर किया? तो इसके पीछे भी राजनीतिक वजह है। पीसीबी को पूरी तरह से पाकिस्तान की सरकार चलाती है। वहां बोर्ड के सभी अधिकारियों का चुनाव वहां की सरकार करती है। पाकिस्तान ये मैच ना खेलती तो उन्हें करीब 141 करोड़ रूपये का नुकसान हो सकता था। ऐसे में वो इससे बचना चाहती थी और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।