Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की पहले ही मैच में हांगकांग पर धमाकेदार जीत, पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल के बैनर तले खेले जा रहे एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। जिसमें एशिया की सनसनी बन चुकी अफगानिस्तान की टीम ने धमाकेदार आगाज से बाकी टीमों को अलर्ट कर दिया है। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगान टीम ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 94 रनों के बड़े अंतर के साथ हराकर दमदार शुरुआत की है।

अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों के अंतर से हराया

अबू धाबी में एशिया कप के इस सीजन का पहला मैच खेला गया। ग्रुप बी के तहत अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए इस मैच में अफगानी टीम ने कमाल का खेल दिखाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद हांगकांग-चीन को सिर्फ 94 रन के स्कोर पर ही रोक लिया और एक जबरदस्त जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में भी अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया।

ये भी पढ़े-एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने दिया इस्तीफा

अजमतुल्लाह ओमरजई ने सिर्फ 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक

एशिया कप 2025 में अंडर डॉग मानी जा रही अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 26 रन के स्कोर तक ही रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान चलते बने। इसके बाद सेदीकुल्लाह अटल और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला। 51 रनों की साझेदारी के बाद नबी 33 रन बनाकर आउट हो गए। गुलबदीन नैब भी कुछ खास नहीं कर सके। 95 के स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद सेदीकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह ओमरजई ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।

ओमरजई ने कमाल करते हुए सिर्फ 20 गेंद में फिफ्टी जड़ दी। वो अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। दूसरी तरफ सेदीकुल्लाह ने भी शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर अफगान टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। अजमत ने 21 गेंद में 53 रन की पारी खेली, तो वहीं सेदीकुल्लाह ने 52 गेंद में 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए।

हांगकांग को 94 रन के स्कोर पर किया ढेर

हांगकांग की टीम 189 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी, लेकिन अफगानिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे उनकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हांगकांग ने लगातार अंतराल में विकेट खोए। एक वक्त तो 43 रन तक ही आधी पारी पवेलियन लौट गई। आखिर में बाबर हयात ने कुछ संघर्ष किया और 39 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन तक ले गए। लेकिन फिर भी वो 94 रनों के बड़े मार्जिन से हार बैठे। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन और फजल ने 2-2 विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान की जीत के साथ +4.700 की नेट रनरेट हो गई है। जो श्रीलंका और बांग्लादेश के लिए चिंता बन सकती है।