Home क्रिकेट Asia Cup 2023: सुपर-4 के लिए टीम इंडिया का क्वालिफाई करना दिख...

Asia Cup 2023: सुपर-4 के लिए टीम इंडिया का क्वालिफाई करना दिख रहा है तय, ये चमत्कार ही कर सकता है बाहर, समझे पूरा समीकरण

1705

Asia Cup 2023:  एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का रोचक सफर जारी है। जहां एक के बाद एक मुकाबलों से सुपर-4 की तस्वीर साफ होती जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में जैसे-जैसे कारवां आगगे की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही अब टीमों के बीच सुपर-4 में पहुंचने की लड़ाई भी दिलचस्प होती जा रही है, जहां मेजबान पाकिस्तान की टीम ने भारत (India) के खिलाफ मैच रद्द होने के साथ ही सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है, लेकिन अब बाकी 3 टीमों के लिए रेस लगी हुई है।

Team India
Team India

कैसे टीम इंडिया करेगी सुपर-4 में प्रवेश, यहां समझे पूरा समीकरण

इसी बीच टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारिश से रद्द होने के बाद अब क्या रोहित शर्मा एंड कंपनी सुपर-4 में क्वालिफाई करेगी? क्वालिफाई करेगी तो कैसे? ये तमाम तरह के सवाल जो इस समय फैंस के मन में हिचकोले मार रहे होंगे, तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे टीम इंडिया (Team India) करेगी अगले राउंड के लिए क्वालिफाई, क्या बन रहे हैं समीकरण, समझे पूरा गणित…

Asia Cup 2023
INDIAN CRICKET TEAM(Source_Reddif.com)

ये भी पढ़े-IND vs PAK: टीम इंडिया की पारी को बिखरने वाले शाहिन शाह अफरीदी ने अपने प्लान का किया खुलासा, बताया कैसे रोहित-विराट को किया आउट

नेपाल पर जीत दर्ज करते ही भारत का सुपर-4 में हो जाएगा क्वालिफाई

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का इस एशिया कप के अपने ग्रुप-ए के पहले मैच में पाकिस्तान से बारिश से मैच रद्द कराना पड़ा था, जिसके बाद दोनों टीमों में 1-1 अंक बंट चुका था। अब टीम इंडिया का अपना दूसरा मैच नेपाल (IND vs NEP) से होने जा रहा है। सोमवार को खेले जाने वाले इस मैच में भारत की जीत तय मानी जा रही है। अगर यहां पर टीम इंडिया मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो आसानी से सुपर-4 में प्रवेश कर लेगी।

बारिश से मैच रद्द होने पर भी टीम इंडिया कर लेगी प्रवेश

अब बात दूसरे समीकरण की करते हैं, जहां यहां कैंडी में होने वाले इस मैच में बारिश से खलल पड़ने की भी पूरी आशंका है। यहां पर मैच बारिश से रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों में 1-1 अंक बंट जाएंगे। जिससे भारत के 2 अंक हो जाएंगे तो वहीं नेपाल का 1 ही अंक रहेगा। ऐसे में रोहित शर्मा की सेना आसानी से अगले दौर में पहुंच जाएगी।

नेपाल करेगी चमत्कार तभी भारत हो सकता है बाहर

आखिर में अब एक और समीकरण बचता है, उसकी बात भी कर ले। यहां पर भारत का सुपर-4 से बाहर होने का एक ही गणित बचता है, वो है यहां टीम की हार… नेपाल से भारत की हार की संभावना तो वैसे ना के बराबर ही मानी जा सकती है, फिर भी क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल हैं, जहां यहां नेपाल कोई चमत्कार करता है, तभी भारत का 1 अंक रहेगा, तो नेपाल के 2 अंक होने पर वो सुपर-4 में प्रवेश कर लेंगे, लेकिन फिर हम बता दें ऐसा होना लगभग नामुमकिन है।

देखे अंक तालिका

ग्रुप-ए

टीममैचजीतहारपॉइंटनेट रनरेट
पाकिस्तान21034.76
भारत10010.00
नेपाल1010-4.76

ग्रुप-बी

टीममैचजीतहारपॉइंटनेट रनरेट
श्रीलंका11020.951
बांग्लादेश21120.373
अफगानिस्तान1010-1.78