Anshuman Gaekwad: भारतीय क्रिकेट टीम एक तरफ तो नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपने सफर की शुरुआत कर चुकी है, तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कोच ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बुधवार को भारतीय क्रिकेट में तब शोक की लहर दौड़ पड़ी जब पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ ने 71 साल की उम्र में दुनिया से विदा ले लिया। अंशुमान गायकवाड़ के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट में मातम पसर गया है।
अंशुमान गायकवाड़ का 71 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चयनकर्ता से लेकर मुख्य कोच के पद पर रह चुके पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें ब्लड कैंसर हो गया था, जिससे उनका इलाज लंबे वक्त से चला। जहां पहले तो अंशुमान गायकवाड़ को लंदन में ले जाया गया, इसके बाद बडोदरा में एक अस्पताल में उनका इलाज कर रहा था, लेकिन 31 जुलाई देर रात को इस दिग्गज खिलाड़ी ने आखिरी सांसे ली और 71 साल की उम्र में चल बसे।
ब्लड कैंसर के बाद चल रहा था इलाज, बीसीसीआई ने की थी 1 करोड़ की मदद
अंशुमान गायकवाड़ को बताने की पूरी कोशिश की गई थी, जहां उनके लिए पूर्व क्रिकेटर्स ने मदद की गुहार की थी, जिसके बाद बीसीसीआई की तरफ से सचिव जय शाह ने अंशुमान गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान भी किया था। काफी कोशिश और लंबे इलाज के बाद भी अंशुमान गायकवाड़ को नहीं बचाया जा सका वो अपने परिवार और हम लोगों से जुदा हो गए हैं। उनके निधन के बाद उनके परिवार में शोक फैल गया है. तो साथ ही पूरे भारत में उनके निधन पर संदेवनाएं मिल रही हैं।
बीसीसीआई ने व्यक्त की संवेदना, गायकवाड़ रहे थे दिग्गज बल्लेबाज
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर उनके परिजन और रिश्तेदारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स एकाउंट पर लिखा कि, “श्री अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।” आपको बता दें कि अंशुमान गायकवाड़ कमाल के बल्लेबाज थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 1975 से 1987 तक क्रिकेट खेला। वो भारत के लिए 40 टेस्ट मैच के साथ ही 15 वनडे मैच खेलने में कामयाब रहे। पाकिस्तान के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई 201 रन की पारी आज भी फैंस के जेहन में ताजा है।