Home क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए अगरकर करेंगे उपकप्तान की नियुक्ति, KKR...

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए अगरकर करेंगे उपकप्तान की नियुक्ति, KKR के इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी

165

South Africa: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज जीत अर्जित की है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज शानदार खेल का प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया को अपनी शृंखला टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उनके सरजमीं पर खेलनी है. जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी.

South Africa

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड पर टीम इंडिया के कप्तान के साथ- साथ नए उप-कप्तान की भी नियुक्ति करेंगे. जिस कारण से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के नए उप- कप्तान के रूप में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के इस स्टार खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौप सकते है.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए होगी उप- कप्तानी की नियुक्ति

South Africa

हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश (Bangladesh) टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में किसी भी खिलाड़ी को उप- कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं प्रदान की गई थी लेकिन अब जब टीम इंडिया नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका (South Africa) जाकर 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी तो उससे पहले सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया के चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में उप- कप्तान के रूप में एक खिलाड़ी को जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस में हुई 2 टी20 वर्ल्ड चैंपियंस की एंट्री, रोहित की कप्तानी में खत्म करेंगे 4 सालों से ट्रॉफी जीतने का इंतजार

KKR के इस स्टार खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की उप- कप्तानी

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के चुने गए टीम स्क्वॉड को देखें तो उसमें केवल युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. रिपोर्ट्स यह भी है कि सेलेक्शन कमेटी उसी टीम स्क्वॉड को साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भी मौका देगी.

ऐसे में टीम मैनेजमेंट में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टीम इंडिया (Team India) की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मिल सकती है. रिंकू सिंह की बात करें तो आईपीएल (IPL) क्रिकेट में यह स्टार खिलाड़ी साल 2018 से कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का प्रतिनिधित्व करते है.

यह भी पढ़े: IND VS NZ: सिराज बाहर, ऋषभ-जडेजा को आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित!