Shubman Gill: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज हाल ही में समाप्त हुई है. जिसमें टीम इंडिया ने शुभमन की कप्तानी में शृंखला 2-2 से बराबरी की. वहीं अब हाल ही में बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के समाप्त होने के साथ नई टीम का ऐलान कर दिया है.
जिसमें बतौर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उप-कप्तान के रूप में इस बार बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है जिन्हे अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का भी मौका नहीं मिला है.
दलीप ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल बने कप्तान
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली है. उसके लिए बोर्ड ने नॉर्थ जोन के कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को जिम्मेदारी सौंपी है. शुभमन गिल को बतौर कप्तान नियुक्त करने से एक और खबर जो सामने निकल कर आ रही है. उसके अनुसार इसकी उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान शुभमन गिल अब 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में कमबैक करते हुए नजर नहीं आ पाएंगे.
इस खिलाड़ी को बनाया गया उप-कप्तान
BCCI ने दलीप ट्रॉफी 2025-26 के सीजन के लिए नॉर्थ जोन की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अंकित कुमार को दी है. अंकित कुमार की बात करें तो वो घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलते है और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से खेले 36 मैचों में 5 शतक और 10 अर्धशतकीय पारी खेली है. जिस कारण से उनके प्रतिभा को देखते हुए टीम के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है.
Also Read: सितंबर में होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, ऑक्शन में अनसोल्ड 12 खिलाड़ियों को मौका
दलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए नॉर्थ जोन की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा
यह भी पढ़े: 2019 में संन्यास लेने के बाद वापसी, क्रिकेट में फिर से वापसी करने को तैयार ये दिग्गज खिलाड़ी