IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने में अब 10 दिनों से भी कम का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी आईपीएल 2024 के सीजन के लिए अपनी टीम के बेस्ट प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी भी शामिल है जो अब सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन शुरू होने से चंद दिनों पहले टीम में कप्तानी करने की जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी को प्रदान कर सकता है.
अगर आप भी जानना चाहते है कि वो कौन सी फ्रैंचाइज़ी है जो 16 मार्च को आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान औपचारिक तौर पर करने वाला है? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए.
दिल्ली कैपिटल्स बदलेगी अपनी फ्रैंचाइज़ी का कप्तान
आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए नज़र आ रहे थे. डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन काफी साधारण था और फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल 2023 के ग्रुप स्टेज के अंत में 9वें पायदान पर समाप्त किया था लेकिन इस साल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट एक बार फिर फ्रैंचाइज़ी की कप्तानी ऋषभ पंत को प्रदान कर सकती है.
यह भी पढ़े : IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज को बनाया KKR का हिस्सा
आईपीएल 2022 के बाद एक बार फिर ऋषभ करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की फ्रैंचाइज़ी
आईपीएल क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत साल 2021 में की थी. साल 2021 में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी में टीम को प्ले ऑफ स्टेज तक पहुंचाया था लेकिन आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रैंचाइज़ी प्ले ऑफ़ तक का सफर तय नहीं कर पाई लेकिन साल 2023 के आईपीएल (IPL) सीजन से पहले ऋषभ पंत भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए. जिसके चलते आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं बन सके.
16 मार्च को औपचारिक तौर पर हो सकता है ऋषभ के नाम का ऐलान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के द्वारा फुल्ली फिट घोषित करने के बाद यह तय माना जा रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में न सिर्फ क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे बल्कि फ्रैंचाइज़ी के लिए कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे लेकिन फ्रैंचाइज़ी के द्वारा अब तक ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए औपचारिक तौर पर कप्तान के रूप में नहीं चुना गया है. ऐसे में यहीं माना जा रहा है कि 16 मार्च को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के प्री- सीजन इवेंट में ऋषभ पंत के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है.