Home क्रिकेट 7 साल बाद जय शाह ने इस टूर्नामेंट की कराई घरेलू क्रिकेट...

7 साल बाद जय शाह ने इस टूर्नामेंट की कराई घरेलू क्रिकेट में वापसी, सरफराज खान को मिली मुंबई की कप्तानी

251

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बीते कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इसी कड़ी में अब उन्होंने 7 साल पहले बंद हुए एक टूर्नामेंट की घरेलू क्रिकेट में वापसी करा दी है। वह टूर्नामेंट कोई और नहीं बल्कि बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट (Buchi Babu Cricket Tournament) है, जोकि आखिरी बार साल 2017 में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के वापसी के साथ ही सरफराज खान की किस्मत बदल गई है और उन्हें मुंबई टीम का कप्तान बना दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और किस वजह से सरफराज को कप्तानी सौंपी गई है।

Buchi Babu Cricket Tournament

बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई घरेलू क्रिकेट में वापसी

दरअसल, बुची बाबू अखिल भारतीय आमंत्रण टूर्नामेंट मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के सम्मान में खेला जाता है, जिन्हें बुची बाबू नायडू (1868-1908) के नाम से जाना जाता है। यह टूर्नामेंट मुख्यत तमिलनाडु में खेला जाता है और इसका आयोजन रणजी ट्रॉफी की तैयारी को मजबूत करने के लिए किया जाता है। यह एक रेड-बॉल टूर्नामेंट है, जिसमें कई राज्यों की टीमें हिस्सा लेती हैं और इस बार इस टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी सरफराज खान करते दिखाई देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के बीच अजीत अगरकर को लगा करारा झटका, 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन सकते है नए चीफ सेलेक्टर

सरफराज खान करेंगे मुंबई की कप्तानी

बता दें कि मुंबई की घरेलू टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस वजह से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने ऑल इंडिया बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सरफराज खान को मुंबई टीम का कप्तान घोषित किया है। मालूम हो कि यह फैसला संजय पाटिल की अगुआई वाली सीनियर चयन समिति द्वारा लिया गया है और इस टीम में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान भी शामिल हैं।

ऑल इंडिया बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम

सरफराज खान (कप्तान), दिव्यांश सक्सेना, अमोघ भटकल, अखिल हेरवाडकर, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, नूतन गोयल, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, हिमांशु सिंह, धनित राउत, सिल्वेस्टर डिसूजा , जुनैद खान, हर्ष तन्ना।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने अपने कमबैक को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारत नहीं इस टीम से खेलते हुए करेंगे मैदान पर वापसी