IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन शुरू होने में अभी 8 दिनों का समय बाकि है लेकिन कई इंग्लिश खिलाड़ी समेत कई भारतीय और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए है. कुछ खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हुए है तो कुछ खिलाड़ियों ने वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2024 के सीजन से अपना नाम वापिस लिया है.
इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि अब टीम इंडिया (Team India) के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) समेत 3 भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल जाएगी. जिसके बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के पास न सिर्फ आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शामिल होने का मौका बल्कि कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि इन खिलाड़ियों को कुछ फ्रैंचाइज़ी पहले ही मुक़ाबले से प्लेइंग 11 में शामिल होने का भी मौका दे सकती है.
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को IPL 2024 में मिलेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
सरफ़राज़ खान
टीम इंडिया (Team India) के लिए हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्टार बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान को भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल शानदार शुरुआत करने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम सरफ़राज़ खान को अपने टीम स्क्वाड में रोबिन मिंज की जगह शामिल करने का फैसला कर सकती है.
तनुष कोटियन
मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 29 विकेट और 502 रन बनाने वाले 25 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर तनुष कोटियन (Tanush Kotian) के पास भी मौजूदा समय में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है लेकिन अगर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिड सीजन तक टीम स्क्वाड में शामिल नहीं हो पाते है तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम तनुष कोटियन को प्लेइंग 11 में स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर भी कुछ मुक़ाबलों में खेलने का मौका दे सकती है.
अक्षय वाडकर
विधर्भ को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल मुक़ाबले तक पहुंचाने वाले 29 वर्षीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ अक्षय वाडकर के पास मौजूदा समय में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मौजूद नहीं है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षय वाडकर को अपनी फ्रैंचाइज़ी में हैरी ब्रूक (Harry Brook) के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है साथ ही साथ अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के सीजन में होने वाले पहले कुछ मुक़ाबलों में विकेटकीपर का रोल नहीं निभा पाते है तो टीम मैनेजमेंट अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) को प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल निभाने का मौका भी दे सकती है.