Sri Lanka ODI Series

Sri Lanka ODI Series: BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के एडिशन के लिए सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम के साथ- साथ 5 खिलाड़ियों को बतौर स्टैंड- बाई चुना है. एक तरफ जहां टीम इंडिया UAE में होने वाले एशिया कप में जीत अर्जित करके 9वीं बार टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी.

वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 7 वनडे मैचों के लिए भी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है. जिसमें बोर्ड ने आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टी20 लीग में खेलने वाले एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है.

विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए चुनी टीम

Sri Lanka ODI Series

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WCB) ने हाल ही में श्रीलंका अंडर 19 टीम के साथ होने वाले 7 वनडे मुकाबलो के लिए अपनी अंडर 19 टीम का चयन किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच होने वाले ये 7 वनडे मुकाबले 25 अगस्त से 16 सितंबर के दौरान एंटिगा में खेले जाएंगे. साल 2026 में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप (U 19 World Cup 2026) की तैयारियों के लिहाज से ये वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है.

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, तो एशिया कप के दौरान इस टीम से खेलने का किया फैसला

IPL में खेलने वाले 1 भी विंडीज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए जिस 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है. उसमें बोर्ड ने आईपीएल (IPL) में खेलने वाले एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है लेकिन अगर इस वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का युवा स्टार खिलाड़ी अपने बल्ले या बॉल से किए प्रदर्शन से ग्लोबल लेवल पर कोई कारनामा कर पाता है तो आईपीएल 2026 के ऑक्शन में आईपीएल (IPL 2026 Auction) की फ्रेंचाइजी उनके नाम पर बोली लगाकर उन्हें उनका पहला आईपीएल (IPL) कॉन्ट्रैक्ट दे सकती है.

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए विंडीज की 16 सदस्यीय टीम

जोशुआ डोर्न (कप्तान), शक्वान बेले, ब्रेंडन बूडू, टायरिक ब्रायन, अफराज अली बुधू, ज़ैचरी कार्टर, अर्सिन्हो फॉन्टेन, आर’जय गिटेंस, मीका ग्रीनिज, विटेल लॉज़, पजय नेल्सन, मैथ्यू मिलर, इज़राएल मॉर्टन, जैकीम पोलार्ड, आदियन राचा और जॉनाथन वान लैंग

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: रोहित के बाद गिल नहीं, ये स्टार बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का नया ODI कप्तान