Home क्रिकेट बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, DPL...

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, DPL और UPT20 से 3 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

263

Team India: बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच में ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद के मैदान पर टी20 सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी भारत के घरेलू क्रिकेट में होने वाली स्टेट लीग दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) और उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 2024) में इन 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

Team India

DPL और UP T20 से 3 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

Team India

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) और उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 2024) में खेलने वाले आयुष बड़ोनी, हर्षित राणा और यश दयाल को सेलेक्शन कमेटी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टी20 सीरीज में खेलने का मौका दे सकती है. बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. जिस कारण से यह तीनो ही खिलाड़ी इस टी20 सीरीज में भी पहली बार टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: IND VS BAN: कानपुर टेस्ट की प्लेइंग 11 हुई लीक, RCB के 3 खिलाड़ी बाहर, तो DC के 3 खिलाड़ियों की एंट्री

सूर्यकुमार यादव ही होंगे टीम के कप्तान

श्रीलंका टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टीम के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को जिम्मेदारी प्रदान की गई थी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर हुए टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से जीत अर्जित की थी. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को ही प्रदान कर सकती है.

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आयुष बड़ोनी, रियान पराग, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, यश दयाल, खलील अहमद और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज से कट सकता है ईशान किशन का पत्ता, BCCI इस खिलाड़ी को टीम के अंदर कर सकती हैं शामिल