एशिया कप से पहले 20 करोड़ रुपये की घड़ी पहनकर उतरे Hardik Pandya, दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास है ऐसी घड़ी 

Hardik Pandya: संयुक्त अरब अमीरात में आज यानी 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट को लेकर एक तरफ टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी है। जहां वो जमकर पसीना बहा रही है, लेकिन इसी बीच प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक खास तस्वीर ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है और अब पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में उसी बात की चर्चा की जा रही है। ये है हार्दिक पंड्या के हाथ में नजर आ रही घड़ी…..

करोड़ों की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस करने उतरे हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के सुपरस्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने स्टाइलिश लुक के साथ ही लग्जरीज लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। एक वक्त था जब हार्दिक पंड्या मैगी खाकर पूरा दिन गुजारते थे, लेकिन क्रिकेट ने उन्हें आज इतना कुछ दे दिया है कि वो करोड़ों की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस करने उतरे हैं। इस घड़ी की प्राइज जानकर तो आपके होश तक उड़ जाएंगे।

कलाई पर 20 करोड़ रुपये की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस कर रहे हैं हार्दिक

जी हां…टीम इंडिया (Team India) इस वक्त यूएई में एशिया कप 2025 के लिए तैयारी कर रही है। इस तैयारी के दौरान भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कलाई में सफेद कलर की घड़ी देखी गई। इस घड़ी के बारे में जब जानने की कोशिश की गई तो इसकी प्राइज हैरान करने वाली है। ये ऐसी घड़ी है, जो दुनिया में अब तक सिर्फ 50 लोगों के पास है। जिसकी कीमत शायद आपके पैरों तले जमींन खिसका सकती है।

दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास है ये घड़ी

इस घड़ी की कीमत आईपीएल में सबसे महंगे कुछ ही खिलाड़ियों की सैलरी जितनी है। जिसमें हार्दिक पंड्या की तो एक सीजन की सैलरी भी इतनी नहीं है। इस घड़ी की कीमत 20 करोड़ रूपये है। रिचर्ड मिल- RM27-04 ( Richard Mille RM27-04) कंपनी की ये घड़ी दुनिया में बहुत कम लोगों के पास है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये घड़ी पहली बार स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए खास तौर पर बनाया गया था। जिसके बाद ये घड़ी अब तक सिर्फ 50 लोगों के लिए ही बन सकी है।

Richard Mille RM27-04 घड़ी की कीमत एशिया कप की विनिंग प्राइज से 8 गुना ज्यादा

हार्दिक पंड्या एशिया कप खेलने के लिए उतर रहे हैं। जहां उनकी नजरें टीम इडिया को खिताब दिलाने पर होगी। एशिया कप जीतने पर जो राशि मिलने वाली है, उससे तो करीब 8 गुना ज्यादा इस घड़ी की कीमत है। यानी ऐसे 8 एशिया कप जीतने पर इस घड़ी को खरीदा जा सकता है। एशिया कप 2025 को जीतने वाली विजेता टीम को 3 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 2.6 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या के हाथ के घड़ी की कीमत इससे लगभग 8 गुना ज्यादा है।