Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सीजन में कुछ खास नहीं रहा था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर विराजमान थी. इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर हार्दिक पांड्या को लाने वाले फैसले को बदलते हुए उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले रिलीज़ कर सकती है.

Mumbai Indians

अगर ऐसा होता है तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में रोहित और बुमराह कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. जिस कारण से मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट टीम के नए कप्तान के रूप में इस दिग्गज को चुन सकती है.

मुंबई इंडियंस को रिलीज़ कर देगी हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल 2024 का सीजन बेहद ही साधारण गया था. हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में न ही कप्तानी और न ही अपने प्रदर्शन से कुछ खास किया था. ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते में हार्दिक पांड्या को ऑक्शन से पहले रिलीज़ करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिनके लिए खतरे की घंटी बने रियान पराग, टीम इंडिया से जल्द काट सकते है उनका पत्ता

रोहित- बुमराह नहीं इस दिग्गज को मिलेगी टीम की कप्तानी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या को अगर फ्रेंचाइजी रिलीज़ करने का फैसला कर लेती है तो ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के रूप में न रोहित शर्मा और न ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कंसीडर नहीं किया जा रहा है. जिस कारण से मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया के नए टी20 फॉर्मेट सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को ही कप्तान की जिम्मेदारी निभाने का मौका दे सकती है.

यह भी पढ़े: इलेक्ट्रीशियन के बेटे की चमकी किस्मत, IPL के बाद टेस्ट टीम में भी मिल सकता है खेलने का मौका