Home क्रिकेट इलेक्ट्रीशियन के बेटे की चमकी किस्मत, IPL के बाद टेस्ट टीम में...

इलेक्ट्रीशियन के बेटे की चमकी किस्मत, IPL के बाद टेस्ट टीम में भी मिल सकता है खेलने का मौका

132

IPL: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया है. श्रीलंका दौरे के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही सिलेक्शन कमेटी टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.

IPL

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसे खिलाड़ी को जल्द ही डेब्यू करने का मौका दिया जा रहा है. जिनके पिताजी पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. उस भारतीय खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में बल्ले का खूब कमाल दिखाया. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि इस भारतीय खिलाड़ी को जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है.

तिलक वर्मा को टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में मिल सकता है मौका

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2023 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को आईपीएल 2024 के बाद से लेकर अब तक टीम के लिए एक भी इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. तिलक वर्मा (Tilak Varma) मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे है. उन्हें सिलेक्शन कमेटी जल्द ही 5 सितंबर से शुरू होने वाले दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दे सकती है. अगर इस सीरीज में तिलक वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहता है तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिनके लिए खतरे की घंटी बने रियान पराग, टीम इंडिया से जल्द काट सकते है उनका पत्ता

तिलक वर्मा के पिताजी है इलेक्ट्रीशियन

तिलक वर्मा (Tilak Varma) और उनका परिवार हैदराबाद के रहने वाले है. तिलक वर्मा के पिताजी का नाम नंबूरी नागराजू है. तिलक वर्मा की बात करें तो उनकी पिताजी हैदराबाद में एक इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करते थे. तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका. जिस कारण से ही तिलक वर्मा (Tilak Varma) आज इंडियन क्रिकेट के इतने बड़े नाम बन पाने में सक्षम रहे है.

यह भी पढ़े: इस दिग्गज तेज गेंदबाज के बेटे ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल