Hardik Pandya: टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस खिताब को जीतने के बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को छोड़ने का मन बना लिया। हिटमैन रोहित शर्मा ने अचानक ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ ही टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तानी की पहेली को जन्म दिया। रोहित शर्मा के बाद अब अगला टी20 कप्तान कौन? ये एक ऐसा सवाल था, जिसका जवाब शायद फैंस को इतना ज्यादा परेशान नहीं कर रहा था, क्योंकि रेस में हार्दिक पंड्या का नाम एकतरफा आगे चल रहा था।
हार्दिक पंड्या को नहीं सौंपी गई टी20 की कमान
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के डिप्टी होने और साथ ही खुद के शानदार प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या के नाम पर अगले टी20 कप्तानी की मुहर लगना तय माना जा रहा था। हार्दिक पंड्या खुद भी निश्चिंत थे कि रोहित के बाद अब टी20 कमान तो उन्हें ही सौंपी जाएगी। इसके बाद श्रीलंका के दौरे पर बस टीम इंडिया के स्क्वॉड को चुने जाने की देर थी, लेकिन जैसे-जैसे टीम चयन के लिए दिन आगे बढ़ते रहे, कप्तानी के लिए मंथन भी तेज होता रहा। और आखिरकार कप्तानी हार्दिक पंड्या की बजाय सूर्यकुमार यादव को मिल गई।
आखिर क्यों और कैसे हार्दिक कप्तानी की रेस में पिछड़े?, जानें इनसाइड स्टोरी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या टीम में मौजूद हैं, लेकिन हार्दिक को ना तो कप्तानी मिली और ना ही उन्हें उपकप्तान बनाया गया। अब जो खिलाड़ी कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा था, जिसके नाम को कंफर्म माना जा रहा था, वो आखिरकार टी20 कप्तानी की रेस में पिछड़ कैसे गया? ऐसा क्या हुआ कि चयनकर्ताओं ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी नहीं सौंपी? तो चलिए आपको बताते हैं हार्दिक पंड्या को कप्तानी ना देने की पूरी इनसाइड स्टोरी…
बोर्ड ने हार्दिक-सूर्या के साथ खेले खिलाड़ियों के रिएक्शन के आधार पर किया कप्तानी का फैसला
हार्दिक पंड्या को टी20 कप्तानी ना मिलना हर किसी को हैरान कर रहा है। जो खिलाड़ी आईपीएल के 3 सत्र में कप्तानी करते हुए 1 खिताब जीतता है, 2 बार फाइनल में अपनी टीम को ले जाता है, टीम इंडिया की पिछले काफी समय से उपकप्तानी कर रहा है, उसे कप्तानी नहीं देना हैरान तो करेगा ही। लेकिन इसके पीछे एक खास वजह जुड़ी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों से बात की थी, जो दोनों स्टार खिलाड़ी (हार्दिक और सूर्या) की कप्तानी में खेल चुके हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव को लेकर खिलाड़ियों का रिएक्शन काफी ज्यादा पॉजिटिव था। जिसके बाद उन्हें ही कप्तान बनाए जाने का फैसला किया गया। ऐसे में हार्दिक कप्तानी की रेस में पिछड़ गए।