Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा के बाद अब टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान कौन होगा? इसे लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर के साथ अब टीम का अगले टी20 कप्तान की रेस में टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है। इन दोनों में से किसी एक को कमान सौंपे जाने की उम्मीद की जा रही है।
क्यों सूर्या और हार्दिक से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं अय्यर?
श्रीलंका के दौरे पर माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या या सूर्यकुमार यादव में से ही किसी एक को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी मिलेगी। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी वक्त से टीम से जुड़े हैं और इस फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाते रहे हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से भी बेहतर कप्तान टीम इंडिया को मिल सकता है। भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक और सूर्या से बेहरत कप्तान की बात करें तो ये नाम स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं क्यों श्रेयस अय्यर हो सकते हैं हार्दिक-सूर्या से बेहतर टी20 कप्तान…
#अपने खिलाड़ियों के यूज करने की समझ
श्रेयस अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक बतौर बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है, तो वहीं उनके पास एक लीडर के रूप में अपनी टीम के खिलाड़ियों के कौशल को अच्छी तरह से चलाने की समझ है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में उन्होंने युवा खिलाड़ियों के टैलेंट को पूरी तरह से समझा और धरातल पर उतारा, जहां हर्षित राणा और वरुण अरोड़ा जैसे गेंदबाजों को उन्होंने काफी अच्छी तरह से यूज किया, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स में रहते हुए श्रेयस अय्यर ने ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज को नई गेंद से गेंदबाजी करवाकर बहुत ही सही तरीके से यूज किया। ये उनकी कप्तानी के कौशल को दिखाया है, कि वो किस टैलेंट को कैसे यूज करते हैं।
#आईपीएल में बतौर कप्तान खुद को किया साबित
आईपीएल के मंच पर श्रेयस अय्यर ने अपने आपको गजब साबित किया है। उन्होंने इस लीग में 2 टीमों के लिए कप्तानी की है और दोनों ही टीमों को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया है। अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया और कोलकाता को फाइनल जीताया, वो इस आईपीएल में 2 अलग-अलग टीमों को अपनी कप्तानी में फाइनल तक ले जाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने यहां पर 70 मैच में कप्तानी की है, जिसमें 38 मैच जीताएं हैं, तो वहीं 29 मैच हारे हैं।
#मैनेजमेंट स्किल्स
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास सबसे बड़ा प्लस पॉइंट उनका बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ काम करने का अनुभव है। वो एक बेहतर मैनेजमेंट स्किल्स रखते हैं। उन्होंने गौतम गंभीर, चन्द्रकांत पंडित के साथ ही अभिषेक नायर, रिकी पोंटिंग, ब्रैंडन मैकुलम के साथ काम किया है। ऐसे में वो इनके साथ रहकर इतना तो सीख गए हैं कि कैसे युवा और सीनियर खिलाड़ियों को साथ लेकर चलता है और उनका बेहतर यूज करना है। श्रेयस अय्यर को ये बात उनकी कप्तानी के लिए काफी अच्छी बना सकती है।