T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून 2024 से होने वाली है लेकिन उससे पहले बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान आने वाले दिनों में करना होगा. मौजूदा समय में सिलेक्शन कमेटी के एक सवाल जो सबसे बड़ा खड़ा है वो यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाज़ करते हुए कौन नज़र आ सकता है.
मौजूदा समय में देखा जाए तो सिलेक्शन कमेटी खासकर इन 3 नामों पर विचार कर रही है. जिसमें से नंबर 2 को अगर टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया के लिए लगभग 6 साल बाद इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए दिखाई दे सकते है.
ये 3 तेज गेंदबाज़ बन सकते है जसप्रीत बुमराह के साथी
अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) आईपीएल 2024 के सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेले 8 मुक़ाबलों में 10 विकेट हासिल किए है. ऐसे में वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है.
ख़लील अहमद
ख़लील अहमद (Khaleel Ahmed) आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है. ख़लील अहमद ने आईपीएल 2024 के सीजन में खेले अब तक 9 मुक़ाबलों में 10 विकेट हासिल किए हुए है. खलील अहमद के इसी प्रदर्शन को देखकर सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलने का मौका मिल सकता है. ऐसे में ख़लील अहमद को शायद 5 साल बाद इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिल सकता है.
मोहम्मद सिराज
30 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने साल 2023 में हुए वर्ल्ड कप में भाग लिया था लेकिन मौजूद समय में आईपीएल 2024 के सीजन में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी औसतन रहा है. मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेले 8 मुक़ाबलों में 5 विकेट हासिल किए है लेकिन सिराज के इंटरनेशनल लेवल के एक्सपीरियंस को देखकर मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिल सकता है.