Home क्रिकेट IPL 2024: लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने नए सीजन के लिए बदला उपकप्तान, अब...

IPL 2024: लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने नए सीजन के लिए बदला उपकप्तान, अब क्रुणाल पंड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा राहुल का डिप्टी

298

IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट पर अब कुछ ही दिनों के बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा खुमार छाने वाला है। क्रिकेट गलियारों के सबसे चहेते टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन (IPL 17) का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त शेष रह गया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जिससे पहले इन दिनों जहां तमाम टीमें मैदान में अपनी तैयारियों के लिए जुट रही हैं, तो वहीं टीमों की फ्रेंचाइजियों ने भी इस मेगा इवेंट से पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें एक बड़ा बदलाव लखनऊ सुपरजॉयंट्स (Lucknow Supergiants) की टीम में देखने को मिला है।

IPL 2024
LSG Team

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपरजॉयंट्स में हुआ बड़ा बदलाव

आईपीएल के इस मेगा टी20 लीग करे साथ साल 2022 में जुड़ी इस टीम ने अपने तीसरे सीजन के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। 2024 के सत्र के लिए लखनऊ सुपरजॉयंट्स ((Lucknow Supergiants) ने अपनी टीम का उपकप्तान बदल दिया है। जहां इस बार केएल राहुल की अगुवायी वाली इस टीम के उपकप्तान क्रुणाल पंड्या नजर नहीं आने वाले हैं, बल्कि टीम के फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल के डिप्टी के रूप में वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicolus Pooran) को चुना है। जिसकी घोषणा टीम ने गुरुवार को की है।

IPL 2024
Nicolus Pooran

ये भी पढ़े-IPL 2024: आईपीएल से पहले लंबे समय बाद Team India 2 दिग्गज खिलाड़ी उतरे मैदान में, एक ने दिखायी फॉर्म तो दूसरा हुआ जीरो पर आउट

लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने निकोलस पूरन को सौंपी जिम्मेदारी

लखनऊ सुपरजॉयंट्स ((Lucknow Supergiants) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर टीम के उपकप्तान बदले जाने की जानकारी दी है। जहां टीम ने विंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को उपकप्तान नियुक्त किया है। पूरन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies) के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं, ऐसे में उनके पास टीम को लीड करने का अनुभव है। ऐसे में LSG की टीम उनके इस अनुभव का फायदा उठाना चाहती है और इसी वजह से ये एक बड़ा फैसला लिया है। टीम में क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा जैसे कईं अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन उपकप्तान के रूप में पूरन का चयन किया गया।

निकोलस पूरन लेंगे क्रुणाल पंड्या की जगह

निकोलस पूरन को कप्तान बनाए जाने को लेकर लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर करते हुए कप्तान केएल राहुल के साथ निकोलस पूरन को दिखाया है, जिन्हें राहुल उनके नाम की जर्सी दे रहे हैं। इस जर्सी के पीछे निकोलस पूरन के नाम के साथ वाइस कैप्टन जुड़ गया है। पिछले साल केएल राहुल के चोटिल होने पर क्रुणाल पंड्या टीम को लीड कर रहे थे, लेकिन इस बार ऐसी कुछ स्थिति होने पर निकोलस पूरन कप्तान के रूप में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस ट्वीट में लिखा है कि “केएल राहुल कप्तान और निकोलस पूरन उपकप्तान,ये सत्र पहले से ही खास लग रहा है।“

आईपीएल में ऐसा रहा है पूरन का अब तक का सफर

आपको बता दें कि निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने पिछले ही सत्र में 16 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर खरीदा है। जिसके बाद अब टीम पूरन को दूसरे ही सत्र बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यहां पर पूरन के आईपीएल करियर की बात करें तो 62 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 पारियें में 27 की औसत के साथ ही 156 के दमदार स्ट्राइक रेट से 1270 रन बनाए हैं। इस दौरान पूरन के बल्ले से 6 फिफ्टी निकली है।