SA20 Final 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र से पहले आईपीएल का रंग दक्षिण अफ्रीका सरजमीं पर दिख रहा था, जहां करीब एक महीनें की जबरदस्त होड़ के बाद आखिरकार फाइनल चुनौती सामने खड़ी है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे SAT20 में शनिवार को खिताबी जंग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपरजॉयंट्स (Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants) आमने-सामने होंगे। SAT20 2024 के फाइनल मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जिनकी नजरें इस लीग के दूसरे सीजन के खिताब पर टिकी हैं, जिसके चैंपियन का फैसला आज हो जाएगा। दोनों ही टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ चुकी हैं, जहां सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शानदार जीत हासिल की थी।

SA20 Final 2024
SA20 Final 2024-SEC vs DSG

SA20 Final 2024:  सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपरजॉयंट्स के बीच फाइनल मैच

आईपीएल में हिस्सा लेने वाली 10 में से ही 6 फ्रेंचाइजी की टीमें यहां पर पिछले एक महीनें से दो-दो हाथ कर रही थी, जिसमें से ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनायी है, तो वहीं डरबन सुपरजॉयंट्स ने इस बार धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी भिड़ंत का टिकट कटाया है। अब यहां एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स और केशव महाराज की अगुवायी में खेल रही डरबन की टीमें खिताब को अपने नाम करने के लिए पूरा दमखम लगायी हुई नजर आने वाली हैं। ऐसे में यहां एक जबरदस्त रोमांचक टक्कर की उम्मीद की जा रही है।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट (Dream 11 Prediction, Pitch & Weather Report)

SAT20 Final
SA20 Final

ये भी पढ़े-IND U19 VS AUS U19 Final: U19 World Cup 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग, दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगापिच और मौसम का हाल

SA20 Final 2024: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे इस टी20 लीग के ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो इसे स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क ने भारत में प्रसारण का बीड़ा उठाया था। स्पोर्ट्स-18 के कईं चैनल पर आपSA20 Final 2024 का मजा भी ले सकेंगे, जहां खिताबी जंग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपरजॉयंट्स (Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants) की टीमें भिड़ने वाली हैं। इस फाइनल मैच को आप टीवी चैनल के अलावा अपने मोबाईल पर भी देख सकते हैं, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप पर होगी।

SA20 Final 2024: केपटाउन के न्यूलैंड्स के पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Pitch Report:- SAT20 2024 का फाइनल मैच  सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपरजॉयंट्स (Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants) के बीच होने जा रहा है, जो केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में होगा। न्यूलैंड्स की पिच की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलता है। साथ ही बीच के ओवर्स में स्पिनर्स कुछ हद तक लगाम कस सकते हैं। ये पिच टी20 फॉर्मेट के लिहाज से बल्लेबाजी के लिए भी काफी शानदार है। यहां पर अब तक 38 टी20 मैच खेले गए हैं, जहां पर 15 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं 21 बार टारगेट को अचीव किया गया है।

Weather Report:- दक्षिण अफ्रीका के सबसे प्रमुख शहरों में से एक केपटाउन में SA20 Final के दिन यानी शनिवार 10 फरवरी के मौसम की बात करें तो यहां पर आसमान में बादल छाए रहेंगे, तो कुछ हद तक बारिश की आशंका है, लेकिन मैच पूरा हो सकता है। बारिश ज्यादा देर तक अडंगा नहीं डालने वाली है। केपटाउन में शनिवार को तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम 23 डिग्री सेल्शियस तक तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान  17 डिग्री सेल्शियस तक होगा।  

SA20 Final 2024: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

सनराइजर्स ईस्टर्न केप:- जॉर्डन हरमन, डेविड मलान, टॉम एबेल, एडेन मार्करम(कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स(विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, डैनियल वॉरॉल, ओटनील बार्टमैन

डरबन सुपरजॉयंट्स:- क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, टॉनी डी जॉर्जी, जे जे स्मट्स, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज(कप्तान), जूनियर डाला, नवीन उल हक, रीस टॉपली

SAT20 Final 2024: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, जॉर्डन हरमन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, जूनियर डाला, ओटिनील बार्टमैन, रीज टॉपली, डैनियल वॉरॉल

Captain:- हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम

Vice Captain: मार्को यानसेन, जूनियर डाला

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपरजॉयंट्स का फुल स्क्वॉड

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: एडेन मार्कराम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, सारेल इरवी, जॉर्डन हरमन, डेविड मलान, एडम रॉसिंगटन, ट्रिस्टन स्टब्स(विकेटकीपर), टॉम एबेल, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, अयाबुलेला गकामाने, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, बेयर्स स्वानपोएल, ओटनील बार्टमैन, साइमन हार्मर, कालेब सेलेका, पैट्रिक क्रूगर, डैनियल वॉरॉल

डरबन सुपरजॉयंट्स: केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, भानुका राजपक्षे, जेसन स्मिथ, काइल मेयर्स, वियान मुल्डर, ब्राइस पार्सन्स, कीमो पॉल, ड्वेन प्रीटोरियस, प्रेनेलन सुब्रायन, जूनियर डाला, रीस टॉपले, जे जे स्मट्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रिचर्ड ग्लीसन, मार्कस स्टोइनिस, नूर अहमद, नवीन-उल-हकमै