IND VS AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम इंडिया ने जोरदार जीत हासिल की थी, जिसके बाद अब दोनों ही टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadiam) में आमने-सामने होने को तैयार हैं। इस मैच में भारतीय टीम जहां मोहाली की जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी, तो वहीं अफगानिस्तान की टीम की नजरें यहां जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने पर होगी।
IND VS AFG 2nd T20: इंदौर में होगा भारत-अफगान दूसरा टी20 मैच
टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी होने वाली है, जिससे टीम मजबूत हो जाएगी। यहां इंदौर में ही टीम इंडिया (Team India) सीरीज को अपने नाम करने के इरादें से मैदान में उतरेगी। जो काफी मजबूत दिख रही है। तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान (Rashid Khan) की कमी पहले मैच में साफ तौर पर दिखी थी, तो यहां भी उन्हें इसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी इस मैच में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिससे वो टीम इंडिया को टक्कर दे सकते हैं।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
IND VS AFG 2nd T20: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
भारत में होने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग का जिम्मा अब स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क ने ले लिया है। जिसके बाद से अब भारत के तमाम घरेलू मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर होने लगे हैं। जिससे आप भारत और अफगानिस्तान की सीरीज का मजा स्पोर्ट्स-18 चैनल पर ले सकते हैं। तो वहीं अपने मोबाइल पर आप इस सीरीज का लुत्फ जियो सिनेमा एप पर उठा सकते हैं। इसके अलावा दूरदर्शन के चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस सीरीज के मैचों का आनंद ले सकते हैं।
IND VS AFG 2nd T20: इंदौर के होल्कर स्टेडियम पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
Pitch Report:- इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से मददगार है। ये पिच रनों से भरी पड़ी है, जहां पर एक से एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिलते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजी बहुत ही आसान है। साथ ही छोटा मैदान होने के कारण गेंद आसानी से बाउन्ड्री पार चली जाती है। यहां बल्लेबाजों के लिए राह जितनी आसान है। उतना ही गेंदबाजों के लिए काम मुश्किल है। गेंदबाजों के लिए इस ट्रेक पर कोई मदद नहीं है। ऐसे में उन्हें चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। यहां पर अब तक केवल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, तो वहीं 1 बार टारगेट को हासिल किया गया है।
Weather Report:- भारत और अफगानिस्तान के दूसरे मैच के दौरान मौसम की बात करें तो इंदौर का मौसम भी इन दिनों ठंड़ा है। यहां पर इस मैच के दिन रविवार को भी मौसम ठंड़ा तो रहेगा। लेकिन इतनी ज्यादा सर्दी नहीं है। आसमान पूरी तरह से साफ होगा। ऐसे में बारिश की तो कोई भी संभावना नहीं है। वहीं वेदर रिपोर्ट में तापमान की बात करें तो यहां 26 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्शियस तक जा सकता है।
IND VS AFG 2nd T20: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान:- रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान(कप्तान), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद
IND VS AFG 2nd T20: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, शिवम दुबे, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, फजल हक फारूकी
Captain:- विराट कोहली, मोहम्मद नबी
Vice Captain:- इब्राहिम जादरान, अक्षर पटेल
भारत और अफगानिस्तान का टी20 सीरीज का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब