WTC FINAL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच अब कुछ ही दिनों के बाद शुरू होने वाला है। इस मेगा फाइट के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं, जिन्हें अब बस इंतजार है इस मैच के शुरू होने का… तो साथ ही फैंस भी यहां पर 7 जून से शुरू हो रहे फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही बराबरी की और काफी संतुलित टीमें नजर आ रही है, ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलने की उम्मीद है।
प्लेइंग-11 में 2 स्पिनर्स या 1, चर्चा हो रही है तेज
इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया यहां रोहित शर्मा की अगुवायी में उतरने जा रही है, लेकिन अभी से ही टीम की प्लेइंग-11 को लेकर कईं तरह की चर्चा बनी हुई है। भारत की प्लेइंग-11 में कुछ नाम तो तय है, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल हर किसी के मन में स्पिनर्स को लेकर है, क्योंकि यहां इस पिच पर टीम मैनेजमेंट 1 ही स्पिनर्स के साथ जाएगी, या यहां 2 स्पिनर्स को 11 में जगह देगी, ये देखना दिलचस्प है।
भज्जी ने रखी अपनी बात, कहा- पिच को देखकर करें स्पिनर्स का चयन
इसे लेकर अलग-अलग राय देखने को मिल रही है, जहां कोई तो रवीन्द्र जडेजा और आरर अश्विन दोनों को अंतिम एकादश में रखने के पक्ष में बात कर रहे हैं, तो किसी का विचार केवल एक ही स्पिनर रवीन्द्र जडेजा के साथ जाने का है, तो साथ ही शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह देने की बात कर रहे हैं, जो तेज गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी का विकल्प प्रदान करते हैं। अब इसी सवाल के बीच भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने अपनी राय व्यक्त की है।
टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे हरभजन सिंह ने पिच को देखते हुए ये फैसला लेने की बात कही है, जहां उनका मनना है कि पिच सूखी हो तो 2 स्पिनर्स को रखे, नहीं तो एक ही स्पिनर सही रहेगा। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भज्जी ने कहा कि,
“यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि पिच क्या कह रही है, अगर पिच में घास कम है और सूरज बाहर है, तो दो स्पिनरों के साथ खेलें। अगर ऐसा नहीं है तीन सीमर और रवीन्द्र जडेजा के साथ शार्दुल ठाकुर को खिलाएं, जो न केवल गेंदबाजी करेंगे बल्कि बल्ले से भी योगदान देंगे।”
विकेटकीपर के लिए केएस भरत ही होंगे सही विकल्प
इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट को विकेटकीपर चुनने में भी माथापच्ची करनी पड़ सकती है, जिसमें केएसस भरत और ईशान किशन का नाम शामिल है, भज्जी ने इनके चयन को लेकर साफ शब्दों में भरत को ही प्लेइंग-11 में रखने की बात कही, जिसमें उनका कहना है कि,“नहीं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें (ईशान) शुरूआती 11 में होना चाहिए क्योंकि केएस भरत पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं।”
“अगर यह रिद्धीमान साहा होता, तो मैं उसे खेलाने पर विचार करता क्योंकि उसके पास अधिक अनुभव है और वह एक बेहतर कीपर है। अगर केएल राहुल फिट होते, तो मैं उन्हें नंबर 5 या 6 पर खेलाता, क्योंकि वह एक उचित सलामी बल्लेबाज है और वह कीपिंग भी कर सकता है।”