IPL 2023: विश्व क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे फेवरेट टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का एक बार फिर से खिताब जीतने का सपना टूट गया है। साल 2008 से ही टीम फ्रैंचाइजी और डाई हार्ट फैंस को अपनी टीम आरसीबी के हाथ में आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी देखना चाहते हैं। उसी तरह से इस बार भी टीम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा और उनका खिताब जीतने का इंतजार एक और साल बढ़ गया है।

IPL 2023
IPL 2023

आरसीबी के बाहर होने पर विराट कोहली का इमोशनल मैसेज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक बार फिर से चैलेंज पर खरा नहीं उतरने के बाद  फैंस बहुत ही मायूस हैं। फैंस के साथ ही टीम के खिलाड़ी भी एक बार फिर से चूक होने के बाद काफी निराश हैं। आरसीबी की हार के करीब 2 दिन पूरे होने को हैं, लेकिन अभी तक फैंस के दिलों-दिमाग से ये हार बाहर नहीं निकल पा रही है, इसी निराशा के बीच आरसीबी की धड़कन विराट कोहली का अपने फैंस के लिए एक इमोशनल मैसेज आया है।

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए मंगलवार को इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे ये टीम इंडिया के ये 7 खिलाड़ी

IPL 2023
IPL 2023

विराट ने जताया समर्थकों का आभार

आरसीबी के आखिरी 2 मैचों में लगातार 2 शतक पूरा करने वाले किंग कोहली के लिए इस टीम के फैंस की दीवानगी का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। अपने इस सबसे चहेते खिलाड़ी की ओर से फैंस के लिए एक बहुत ही भावुक संदेश आया है, जिसमें कोहली ने अपनी टीम के फैंस का आभार जताया है और उन्हें सिर ऊंचा रखने की बात कही है। कोहली की इस बात से फैंस भी अपने आपको फिर से इस मायूसी के दौर से उबार सकते हैं।

निराश जरूर हैं, लेकिन अपना सिर रखे ऊंचा

विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें एक साथ 3 तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में कोहली ने Thank You Bengaluru लिखा और इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “इस सीजन कुछ ऐसे पल थे जो कभी नहीं भूले जा सकते, लेकिन हम अपने लक्ष्य से थोड़ा पहले चूक गए। हम निराश जरूर हैं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। मैं टीम के लॉयल(वफादार) समर्थकों के प्रति आभारी हूं। मैं अपनी टीम को कोच, मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं। हमारा लक्ष्य अगली बार और अधिक मजबूती से वापसी करने पर है।”