Home क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग 2023 IPL 2023: पंजाब किंग्स ने लिया बड़ा फैसला, मयंक अग्रवाल की कप्तानी...

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने लिया बड़ा फैसला, मयंक अग्रवाल की कप्तानी से छुट्टी कर इस दिग्गज को बनाया कप्तान

2356

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आईसीसी टी20 विश्व कप का रोमांच अपने पूरे चरम पर है, इसी बीच दूसरी ओर अब इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सीजन की भी सुगबुगाहट आने लगी है। जहां अब फ्रैंचाइजियों ने सीजन-16 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिसमें सबसे बड़ी खबर पंजाब किंग्स के खेमे की तरफ से आ रही है।

Punjab Kings
Punjab Kings

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाया

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने बुधवार को अचानक ही एक बड़ा कदम उठाते हुए कप्तान मयंक अग्रवाल की छुट्टी कर दी है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाने के साथ ही उन्होंने अपने नए कप्तान की भी तत्काल प्रभाव से नियुक्ति कर दी है।

शिखर धवन को किया नया कप्तान नियुक्त

पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाने के साथ ही टीम के अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन को नए कप्तान के रूप में नियुक्त किया है। धवन को पिछले ही ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने एक बड़ी प्राइज देकर अपने पाले में किया था। धवन इन दिनों रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करते रहते हैं।

आईपीएल के 15वें सीजन में शिखर धवन ने अपनी नई टीम पंजाब के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन कमाल की फॉर्म दिखाते हुए 38.33 की बेहतरीन औसत के साथ 14 मैचों में 460 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। उनका पिछले कई सीजन से आईपीएल में काफी दबदबा रहा है।

मयंक का पिछले सीजन बतौर कप्तान और बल्लेबाज रहा था फिका प्रदर्शन

वहीं कर्नाटक के 31 वर्षीय मयंक अग्रवाल की बात करें तो वो काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तानी का बोझ वो सहन नहीं कर सके जिसका एक बड़ा असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा था। पिछले सीजन इस स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा, जहां उन्होंने 13 मैच खेले जिसमें 16.33 की मामूली औसत के साथ केवल 196 रन बनाए।

इस टीम की बात करें तो ये पहले ही सीजन से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें अपने पहले खिताब का इंतजार है। इस टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में देखने को मिला था, जब उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन इसके अलावा काफी निराशाजनक प्रदर्शन ही रहा है। इस बार धवन को कप्तान बनाने के साथ ही वो अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।