Home क्रिकेट IND vs SA: दूसरे टी20 मैच में ऐसी हो सकती है दोनों...

IND vs SA: दूसरे टी20 मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेयिंग -11, जानें पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, भारत का रिकॉर्ड और सबकुछ

2529

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद अब दोनों ही टीमें दूसरे मैच में गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में रविवार को उतरेंगी। गांधी जयंति के दिन होने वाली इस मैच में भारतीय टीम के साथ ही मेहमान टीम भी अपना दम दिखाने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आ सकती है।

IND VS SA T20
IND VS SA T20(Source_India Post English)

भारत-दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 मैच को लेकर जानें सबकुछ

पहले टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बहुत ही आसानी के साथ हरा दिया था, जिसके बाद वो इस मैच में बुलंद हौंसलों के साथ उतरेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मैच में प्रोटीयाज टीम हराना चाहेगी, जिससे वो सीरीज में अपनी उम्मीदों को बनाए रखे। ऐसे में इस मैच में रोमांच जबरदस्त नजर आने वाला है। वैसे यहां पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, क्योंकि भारत के पास पहले मैच में जीत का एडवांटेड भी होगा। तो इस मैच को लेकर आपको बताते हैं, दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड-11, पिच एंड वेदर रिपोर्ट के साथ ही हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग…

लाइव स्ट्रीमिंग

मैच के ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो यहां स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पार्टनर है। ऐसे में इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कंमेन्ट्री में प्रसारण होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा। वहीं मोबाइल डिजिटल एप डिज्नी हॉट स्टार पर भी मैच का मजा ले सकेंगे।

पिच एंड वेदर रिपोर्ट

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां पर पिच अब तक तो तेज गेंदबाजों के मददगार रही हैं। यहां अब तक खेले गए टी20 मुकाबलों में 12 में से 9 विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों पर नजरें होगी। वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला कर सकती है। मौसम की बात करें तो रविवार का तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस तक रहने की संभावना है, वहीं रात में ये घटकर 20 डिग्री सेल्शियस तक हो सकता है। बारिश की संभावना की बात करें तो ये 20 प्रतिशत तक है।

बरसापारा मैदान का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां पर जो मैच खेला है वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर 2017 में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन कंगारू टीम ने इस स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। यहां पर सबसे बड़ा व्यक्तिगच स्कोर मोइसेज हेनरिक्स का है, जिन्होंने इसी मैच में 62 रन की नाबाद पारी खेली थी। यहां श्रेष्ठ गेंदबाजी भी इनके ही खिलाड़ी के नाम है। यहीं मैच है जिसमें तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

गुवहाटी में भारतीय टीम का प्रदर्शन

गुवाहाटी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम के लिए रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यहां पर भारत को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं एक मैच बारिश से बेनजीता रहा। ऐसे में टीम को यहां पहली जीत का इंतजार रहेगा।

हेड टू हेड

टीम इंडिया और ग्रीन आर्मी के बीच इस फॉर्मेट में अब तक की भिड़ंत काफी जबरदस्त रही है। लेकिन इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा प्रोटियाज टीम पर भारी नजर आता है। जहां दोनों ही टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों पर यानी हेड टू हेड पर नजर डाले तो यहां मैन इन ब्ल्यू ने जहां प्रोटियाज टीम को हार का दंश दिया है, वहीं प्रोटियाज टीम की झोली में 8 जीत रही है, 1 मैच बिना किसी बेनतीज रहा। आईपीएल के बाद इस साल दोनों ही टीमों के बीच बारत की सरजमीं पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जहां दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतने में कामयाब रही तो वहीं एक मैच बारिश से धुल गया।

प्रेडिक्टेड-11

असम की राजधानी में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीतने के इरादें से मैदान में उतरेंगी। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश एक अच्छी और संतुलित टीम उतारने पर नजरें होने वाली हैं। वो तो मैच से पहले ही पता चल पाएगा कि कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11, लेकिन आपको हम बताते हैं प्रेडिक्टेड एकादश

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल

दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमा(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रिजा हेन्ड्रिग्स, एडेन मार्करम,  हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा