Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में 2-2 की बराबरी की. जिसके बाद अब टीम इंडिया को अपनी विदेशी टेस्ट सीरीज अपने पडोसी देश श्रीलंका में खेलना है.
श्रीलंका (Sri Lanka Tour) में टेस्ट मैचों की बात करें तो भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2017 में आखिरी बार श्रीलंका जाकर टेस्ट सीरीज खेली थी. ऐसे में अब लगभग 1 दशक के बाद टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में श्रीलंका में जाकर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.
साल 2026 में श्रीलंका जाकर टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) के हालिया कार्यक्रम की बात करें तो इंग्लैंड दौरे (England Tour) से लौटने के बाद अब टीम इंडिया को 9 सितंबर से UAE में जाकर एशिया कप खेलना है. वहीं एशिया कप में भाग लेने के बाद टीम इंडिया अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैच खेलेगी.
वहीं भारत के श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) की बात करें तो टीम इंडिया साल 2026 के सीजन में श्रीलंका जाकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. उस शृंखला की बात करें तो WTC FINAL 2027 में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया (Team India) के लिए उस दौरे पर जीत अर्जित करना काफी अहम होगा.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम, खेलेगी कुल इतने मुकाबले
शुभमन ही निभाएंगे कप्तानी की जिम्मेदारी
BCCI ने हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर ही शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के रूप में नियुक्त किया है. ऐसे में साल 2026 में जब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जाएगी तो उस की संभावना काफी अधिक है कि शुभमन गिल ही उस दौरे पर भी टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी करते हुए नजर आए.
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और साई सुदर्शन
डिस्क्लेमर: इंडिया और श्रीलंका के बीच में होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अब तक किसी भी तरह का कोई औपचारिक टीम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में हमने ऊपर जिस टीम का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.
यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, तो एशिया कप के दौरान इस टीम से खेलने का किया फैसला