Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में बोर्ड ने शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) समेत कई स्टार प्लेयर्स को लंबे समय के बाद टी20 टीम में शामिल होने का मौका दिया.
अगर आप एक क्रिकेट फैन है तो आपको लगेगा कि टीम मैनेजमेंट ने एक बेहतरीन टीम स्क्वॉड का चयन किया है लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में एक ऐसा बड़ा ब्लंडर कर दिया है जो 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के हार की बड़ी वजह बन सकती है.
कोच गंभीर की ये गलती पड़ेगी टीम इंडिया पर भारी
एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया के दल को देखें तो भारतीय टीम ने सिर्फ 3 स्पिन गेंदबाज़ों को मौका दिया है. जिसमें से अक्षर पटेल (Axar Patel) ही एकमात्र ऐसे स्पिनर है जो बल्ले से भी रन बनाने की प्रतिभा रखते है. वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव और वरुण चक्रावर्थी को जिन्हे बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया है वो बल्लेबाजी से कुछ भी खास कर पाने में नाकाम रहते है.
ऐसे में अगर एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो उसमें नंबर 8 पर टीम के पास कोई बिग हिटर मौजूद नहीं है जो अंत के ओवर्स में कुछ बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम हो. ऐसे में ये कोच गंभीर चाहते तो इस स्पॉट के लिए वो वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में शामिल कर सकते थे लेकिन उन्होंने उनकी जगह पर रिंकू सिंह को एशिया कप के टीम स्क्वॉड में मौका दिया.
यह भी पढ़े: फ्यूचर कप्तान के करियर को बर्बाद करने पर तुले कोच गंभीर
रिंकू सिंह का सेलेक्शन बन सकता है हार की बड़ी वजह
एशिया कप (Asia Cup) के लिए चुनी गई टीम स्क्वॉड को देखें तो उसमें रिंकू सिंह को बैकअप फिनिशर के तौर पर टीम में शामिल किया है. ऐसे में अगर कोच गंभीर चाहते तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) की वजह टीम में सुंदर को शामिल कर सकते थे. जिससे टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप लंबी होती लेकिन सुंदर जैसे स्टार ऑलराउंडर की प्लेइंग 11 में गैर-मौजूदगी में एशिया कप में टीम इंडिया पर भारी भी पड़ सकती है क्योंकि इस समय टीम इंडिया (Team India) के संभावित प्लेइंग 11 में नंबर 7 के बाद कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो तेजी से रन बनाने में सक्षम हो.
एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रावर्थी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह
स्टैंड बाई प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल
यह भी पढ़े: रिंकू सिंह के करियर को बचाने के लिए कोच गंभीर ने अपने ही ट्रंप कार्ड को किया टीम इंडिया से बाहर