Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. 9 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया का चयन करने वाली है लेकिन उससे पहले ही टीम को तगड़ा झटका लगने की खबर सामने आ रही है. क्रीकबज (Cricbuzz) में छपी खबर के अनुसार अपने क्रिकेटिंग करियर में 783 विकेट लेने वाले गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
कागिसो रबाडा हुए ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से बाहर
एक तरफ जहां टीम इंडिया (Team India) एशिया कप के लिए जल्द ही अपने टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में वाइट बॉल सीरीज खेल रही है. इस दौरान अब तक हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साउथ अफ्रीका को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं हाल ही में शुरू ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) वनडे सीरीज से बाहर हो गए है.
यह भी पढ़े: सूर्या (कप्तान), अभिषेक, संजू, हार्दिक, बुमराह … एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
साउथ अफ्रीका की टीम को लगा तगड़ा झटका
साउथ अफ्रीका की टीम जिनके लिए जारी ऑस्ट्रेलिया दौरा (Australia Tour) पहले से ही कुछ खास नहीं जा रहा था. ऐसे में अब कागिसो रबाडा के वनडे सीरीज से पहले ही दौरे से बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे मैचों में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कागिसो रबाडा के इंजर्ड होने के बाद गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी केशव महाराज को मिल गई है. कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने इस दौरान अपने क्रिकेटिंग करियर में अब 783 विकेट अपने नाम किए है. जिसमें से 411 विकेट फर्स्ट क्लास, 189 विकेट लिस्ट और 283 विकेट टी20 क्रिकेट में झटके है.
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन
यह भी पढ़े: शुभमन (कप्तान), यशस्वी, हार्दिक, बुमराह… अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने