Team India

Team India: एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट में हर तरफ टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप के सेलेक्शन को लेकर खबरें निकलकर सामने आ रही है. वहीं दूसरी तरफ BCCI अब वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भी टीम इंडिया का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के तौर पर एक ऐसे बैटर को कप्तानी सौंप सकती है जिन्होंने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 8 शतक जड़े है.

हरमनप्रीत कौर को वर्ल्ड कप के लिए मिलेगी टीम इंडिया की कप्तानी

भारतीय स्टार बैटर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. उन्हें BCCI भारत में होने वाले वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की कमान सौंप सकती है. हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को 2-1 से जीत अर्जित करवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं इंटरनेशनल लेवल पर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में अब तक सिर्फ 8 शतकीय पारी खेली है. जिसमें से 7 शतक वनडे और 1 शतक टी20 फॉर्मेट में आया हुआ है.

यह भी पढ़े: सूर्या (कप्तान), अभिषेक, संजू, हार्दिक, बुमराह … एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

स्मृति मंधाना को मिलेगी टीम इंडिया की उप-कप्तानी

WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपनी कप्तानी में उनका पहला टाइटल जितवाने वाली स्टार बैटर स्मृति मंधाना को बोर्ड वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की उप-कप्तानी का जिम्मा दे सकती है. ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अगर किसी कारणवश किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाती है तो उस मुकाबले में स्मृति मंधाना टीम इंडिया के लिए कप्तानी का जिम्मा उठा सकती है.

वूमेन वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित दल

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान ), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

डिस्क्लेमर: वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए अब तक BCCI ने आधिकारिक तौर पर किसी टीम का चयन नहीं किया है. ऐसे में हमने ऊपर जिस टीम का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान की टीम में शामिल हुआ KKR का ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए दिया पहली बार मौका