Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के संस्करण के शुरू होने में अभी लगभग 3 हफ्ते का समय बाकि है. खबरों की मानें तो बोर्ड 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान कर सकती है लेकिन उससे पहले हाल ही में एक ऐसी टीम का चयन हुआ है. जिसमें टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी करने की जिम्मेदारी देवदत्त पडीक्कल को सौंपी है. अगर आप भी जानना चाहते है कि देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) किस टीम के लिए कप्तानी का जिम्मा उठाते हुए नजर आएंगे तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ सकते है.

देवदत्त पडीक्कल को मिली कप्तानी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने IPL 2025 के संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था. आईपीएल 2025 के एडिशन के बीच इंजर्ड होकर पडीक्कल बाहर हो गए थे लेकिन अब बेंगलुरु में होने वाले महाराजा टी20 लीग (Maharaja T20 League 2025) में पडीक्कल को हुगली टाइगर्स (Hugli Tigers) के लिए कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़े: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, RCB को चैंपियन बनाने वाले सिर्फ 1 खिलाड़ी को जगह

बतौर कप्तान अब तक शानदार रहा पडीक्कल का प्रदर्शन

देवदत्त पडीक्कल जिन्हें हुगली टाइगर्स ने पहली बार अपनी टीम के कप्तान के तौर पर चुना है. उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए सीजन में खेले पहले 4 मुकाबले में 2 अर्धशतकीय पारी खेली है. देवदत्त पडीक्कल के इसी प्रदर्शन की मदद से हुगली टाइगर्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर मौजूद है.

टीम इंडिया में वापसी कर सकते पडीक्कल

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) जिन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था, उन्हें सेलेक्शन कमेटी अब इंग्लैंड दौरे के बाद एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है देवदत्त पडीक्कल प्लेइंग 11 में साई सुदर्शन को रिप्लेस कर सकते है.

यह भी पढ़े: ICC ने मैच फिक्सिंग मामले में सुनाई सजा, 39 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी पर लगाया बैन